Suchnaji

बांग्लादेश हिंसा-तख्तापलट: PM Sheikh Hasina की पार्टी दफ्तर आग के हवाले, भारत समर्थित लोगों पर हमले

बांग्लादेश हिंसा-तख्तापलट: PM Sheikh Hasina की पार्टी दफ्तर आग के हवाले, भारत समर्थित लोगों पर हमले
  • 20 साल तक जिस देश की प्रधानमंत्री रहीं, वहां से ही जान बचाकर भागना पड़ा।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर चल रहे हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) को भी अपना देश छोड़कर भागना पड़ा है। जनता का गुस्सा इतना भड़का कि प्रधानमंत्री आवास में तोड़फोड़ कर किया। एक महीने से प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने पीएम हाउस में जश्न मनाया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: हिंसा के बीच बांग्लादेश में तख्तापलट, प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भागीं, हर तरफ खून-खराबा, बनेगी अंतरिम सरकार

पीएम के आवास में जो कुछ मिला, उसे उठा ले गए। किसी एक पार्टी का हाथों में झंडा लिए प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। तोड़फोड़ किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सरकार ने बदला पेंशन का नियम, इनकी साइन से खाते में आएगा पैसा

पीएम शेख हसीना के बेड रूम को भी तहस-नहस कर दिया गया है। जो सामान मिला, साथ उठा ले गए। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी पूरे बांग्लादेश का अपने हाथ में ले लिया है। जलता हुआ बांग्लादेश छोड़ पीएम शेख हसीना के पिता मुजीबुर्रहमान की प्रतिमा को तोड़ दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा, पेंशनर्स को मिलेगा 5% अतिरिक्त भत्ता, वेतन विसंगति पर भी फैसला

20 साल तक जिस देश की प्रधानमंत्री रहीं, वहां से ही जान बचाकर भागना पड़ा। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर में एक हेलिकॉप्टर बांग्लादेश से उड़ा, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें शेख हसीना सवार हैं। बंगाल के बशीर हाट से यह उड़ा था। एजेएएक्स 1431 विमान दिल्ली की तरफ जाता हुआ दिख रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन: पेंशनभोगियों के समर्थन में विपक्ष के सांसद आए सामने, कहा-न चैन से सोएंगे और एनडीए सरकार-ईपीएफओ को सोने देंगे

वहीं, भारतीय सेना के पूर्व अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम का लेकर चिंता जताई है। आरक्षण आंदोलन को लेकर युवाओं में एंटी इंडिया की भावना पनपने का डर जताया है। यही वजह है कि भारत समर्थित लोगों के घरों में आग लगा दी गई है। लोगों को टार्गेट किया जा रहा है। डर और दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रदर्शनकारी लगातार हमले कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज के हाथों मिला सीजीएम प्रमोशन ऑर्डर, पढ़िए डिटेल

बता दें कि साल 1995 में पिता शेख मुजीबुर्रहमान (Father Sheikh Mujibur Rahman) और साल 2024 में शेख हसीना का तख्तापलट हो चुका है। बांग्लादेश से चिंताजनक तस्वीरें लगातार सामने आ रही है। यह भी दावा किया जा रहा है कि चीन का समर्थन प्रदर्शनकारियों को प्राप्त है। चुनाव के समय लोग भड़के हुए थे। लेकिन, अब उन्हें पूरा मौका मिला हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: Latest Job: फिर आई शानदार Vacancy, 102 Post, जल्द करें Apply

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117