Bhilai Steel Plant में द्वार लगी चुनावी बारात, BMS को आई पांडेय जी की याद

Before the union elections in Bhilai Steel Plant, the command of BMS is again in the hands of Dinesh Kumar Pandey
बीएसपी यूनियन चुनाव से पहले बीएमएस के अध्यक्ष की कुर्सी पूर्व महासचिव दिनेश पांडेय को सौंपी गई है। सियासी कयासबाजी तेज हो चुकी है।
  • साल 2014-15 में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रहे। 2015 से 2020 तक यूनियन का दो कार्यकाल महामंत्री का निभाया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ-बीएमएस (Bhilai Steel Mazdoor Sangh-BMS) में इस वक्त इतना रायता फैल चुका है कि उसे समेटने में नेताजी हांफ जा रहे हैं। यूनियन चुनाव सिर पर आ गया है। गुटबाजी चरम पर है। कानूनी लड़ाई के भेंट चढ़ चुके बीएमएस को संभालने के लिए एक बार फिर ऐसे व्यक्ति को सामने लाया गया है, जिसकी धाक अब भी बरकरार है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: 30% पेंशनभोगियों को ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उच्च पेंशन, ये है कैलकुलेशन

जी हां, बात हो रही है दिनेश कुमार पांडेय की, जिनके कार्यकाल में बीएमएस में थिंक टैंक का जमावड़ा हुआ। पदाधिकारियों को संगठित किया गया था। भिलाई संगठन से प्रमोट होकर छत्तीसगढ़ में बीएमएस को और मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई थी। भिलाई से छत्तीसगढ़ संगठन में जाने के बाद यहां हालात बेकाबू होते गए।

ये खबर भी पढ़ें: BSP कोक ओवन के CGM तरुण कनरार की विदाई रही खास, DIC रहे साथ

एक चने की दो दाल भी अलग-अलग राह अपना चुकी है। किस यूनियन में कितनी गुटबाजी का खिताब दिया जाए तो इस पर बीएमएस का ही कब्जा होगा। गंभीर आरोपों और झांसे से घिरे पदाधिकारियों के बल पर दोबारा यूनियन चुनाव में उतरना टेढी खीर हो सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: कोयला उत्पादन आंकड़ा अक्टूबर में 84.45 मिलियन टन पहुंचा, 7.48% की छलांग

केंद्रीय नेतृत्व भी पल्ला झाड़ता दिख रहा है। केंद्रीय नेताओं ने तो दो टूक बोल दिया है कि साफ छवि के व्यक्ति के बल पर ही चुनावी बिसात बिछेगी, अन्यथा भिलाई आने का कोई शौक नहीं।

ये खबर भी पढ़ें: सीएम विष्णु देव साय की दीपावली रही खास, प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राहियों को दिया ये तोहफा

संगठन में कुछ और बड़े फेरबदल होने जा रहे

तमाम उथल-पुथल के बीच बीएसपी बीएमएस के पूर्व महामंत्री व मौजूदा प्रदेश महासचिव दिनेश कुमार पांडेय को अब अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। ट्रेड यूनियन में ईमानदार, साफ छवि और बतौर हेड मास्टर दिनेश कुमार पांडेय के चेहरे को बीएमएस ने सामने करके बड़ा संकेत दे दिया है। निश्चित रूप से विरोधी खेमे को अपनी रणनीति अब बदलनी पड़ सकती है। संगठन में कुछ और बड़े फेरबदल होने जा रहे हैं…।

ये खबर भी पढ़ें: वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में Minerals, Metals से अच्छी खबर, आयरन ओर प्रोडक्शन 5.5% बढ़ा

जानिए दिनेश पांडेय कब-कब किस पद पर थे

साल 2014-15 में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रहे। 2015 से 2020 तक यूनियन का दो कार्यकाल महामंत्री का निभाया। दो कार्यकाल दुर्ग जिला भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री का भी रहा।

ये खबर भी पढ़ें: 50 साल का कोल इण्डिया और 25 साल का हुआ छत्तीसगढ़, SECL में मना स्थापना दिवस

इसी तरह 2021 से 2023 तक 3 वर्ष भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रदेश उपाध्यक्ष और 2017 से 2019 तक स्टील फेडरेशन का कार्य समिति सदस्य, 2019 से 2021 तक स्टील फेडरेशन में अखिल भारतीय सचिव का दायित्व भी निभा चुके। 2020 तक 3 वर्ष SESBF सेल के ट्रस्टी, वर्तमान में फरवरी 2024 में भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रदेश महामंत्री निर्वाचित हुए थे।

ये खबर भी पढ़ें: 4 नवंबर को ईपीएस 95 पेंशन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को होगा 2 साल पूरा, सरकार के कान पर नहीं रेंग रही जूं