Bhilai ब्लास्टर्स ने जीता BSP प्रीमियर लीग महामाया कप का ताज, 3 रन से हारा हरियाणा एकादश

  • भिलाई ब्लास्टर्स की ओर से आनंद माधव ने 21 गेंदों में 28 रन तथा श्रीनिवास ने 20 गेंद में 29 रनों की पारी खेली।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी खेल के मैदान में भी किसी से कम नहीं। BSP प्रीमियर लीग महामाया कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच भिलाई ब्लास्टर्स के जीत लिया है। भिलाई के सेक्टर-1 क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेला गया।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

फाइनल मैच भिलाई ब्लास्टर्स और हरियाणा एकादश के बीच खेला गया। भिलाई ब्लास्टर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भिलाई ब्लास्टर्स की टीम ने 10 ओवर में 78 रन बनाए तथा 79 रनों का लक्ष्य रखा।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:   EPF Central Board Of Trustees का फैसला: EPFO अब देगा 8.15% ब्याज, जानें ईपीएफओ के पास कितने लाख करोड़ है…

AD DESCRIPTION

79 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा एकादश की टीम 10 ओवर में केवल 76 रन ही बना सकी और 3 रन से मैच हार गई। भिलाई ब्लास्टर्स की ओर से आनंद माधव ने 21 गेंदों में 28 रन तथा श्रीनिवास ने 20 गेंद में 29 रनों की पारी खेली।

AD DESCRIPTION

बॉलिंग में धनराज ने 3 और राधाकांत बोई ने 2 विकेट चटकाए। हरियाणा एकादश की ओर से भीमराज मीना 17 गेंदों में ने 24 रन, भानु साहू ने 11 रन और सुदीप ने 13 रनों की पारी खेली।

मैन ऑफ दी मैच भिलाई ब्लास्टर्स के गेंदबाज धनराज, गेम चेंजर का अवार्ड कप्तान श्रीनिवासन को दिया गया। मैन ऑफ दी सीरीज भिलाई ब्लास्टर्स के बल्लेबाज़ मुकेश बर्मा, बेस्ट बॉलर भिलाई ब्लाटर के खिलाड़ी धनराज, बेस्ट बैट्समैन झारखण्ड एकादश के बल्लेबाज आशीष और बेस्ट कैच का इनाम हरियाणा एकादश के खिलाड़ी विकाश नेहरा को दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Adani Group में छंटनी ACC छत्तीसगढ़ से शुरू…! कर्मचारियों को वीआर लेने का आदेश, वरना जबरन रिटायरमेंट

फाइनल मैच के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तापस दास गुप्ता-मुख्य महाप्रबंधक आयरन जोन के अलावा सौम्या तोकदार-मुख्य महाप्रबंधक ब्लास्ट फर्नेस-8, आनंद राजन-महाप्रबंधक ब्लास्ट फर्नेस-8, एन मधु महाप्रबंधक ब्लास्ट फर्नेस-8 शामिल हुए।

मुख्य अतिथि तापस दास गुप्ता ने क्रिकेट क्लब के मुख्य आयोजक अध्यक्ष उषाकर चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश वेगी तथा कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार साहू और सभी युवा bsp कर्मचारियों की इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सहारना की।

मुख्य अतिथि ने आयोजक और खेल के ऊर्जावान कर्मचारियों के उत्साह को सराहा और कहा की इस प्रकार के आयोजन एक अच्छे वातावरण का निर्माण करते है। एक नए ऊर्जा का संचार होता है, जिससे काम को और अच्छे से करने की प्रेरणा मिलती है। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में हमारा पूरा योगदान इन ऊर्जावान को रहेगा।

इस क्रिकेट क्लब के मुख्य सदस्य रवि डुंगरियाल ने बताया कि टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों में कार्य के साथ-साथ शारीरिक तंदरुस्ती,नई ऊर्जा का संचार, लीडरशिप क्वालिटी और आपसी मेलजोल बढ़ाना है। तीसरा संस्करण 13 मार्च शुरू हुआ, 29 मार्च को फाइनल के साथ समाप्त हुआ।

फाइनल मैच के अंपायर, अनिल सिंह, रवि रहे। ऑफ़ लाइन स्कोरर में सुमित, ऑनलाइन स्कोरिंग में रवि भुइया, कमेंट्री में रवि डुंगरियाल, अजय तमुरिया और महेश साहू ने अपना योगदान दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में संटू,रोहित,गौरव,प्रेम बिहारी,दुर्गाचरण ओराव,आशीष, पंकज, आकाश गुप्ता,परमहंस यादव, अनुज मिश्रा, संतोष बाबू, महेश, मोहन, किरण बास्की, वेंकट आदि साथियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!