Bhilai नगर निगम: 30 नवंबर तक जमा कीजिए संपत्ति कर, मिलेगी 2% छूट, गलत भरा तो 5% जुर्माना

  • Bhilai नगर निगम: 30 नवंबर तक जमा कीजिए संपत्ति कर, मिलेगी 2% छूट, गलत भरा तो 5% जुर्माना

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। निगम भिलाई क्षेत्र  के आवासीय, व्यवसायिक एवं अन्य भवनों की जांच की जा रही है। भवन मालिक द्वारा भरे गए स्व विवरणी एवं जांच में मौके पर अंतर पाए जाते हैं तो  संपत्तिकर की राशि पर दण्ड स्वरूप 5 गुना शास्ति राशि की वसूली की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें :  Amarkantak Express 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक इटारसी से भोपाल के बीच कैंसिल

भिलाई नगर निगम क्षेत्र के आवासीय, व्यवसायिक एवं अन्य भवनों से राजस्व वसूली हेतु एजेंसी को अधिकृत किया गया है। एजेंसी द्वारा संपत्तिकर, यूजर चार्ज, जल कर, भू-भाटक, दुकान किराया वसूली का कार्य राजस्व वसूली ठेका प्राप्त एजेंसी पब्लिकेशन एण्ड स्टेशनर्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोनस पर Bokaro Steel Plant से आ रही ये खबर, कोक ओवन में हंगामा

एजेंसी के प्रतिनिधि भवनों में पहुंचकर निर्मित तलों की जांच कर रहे हैं, ताकि भवन मालिक द्वारा प्रस्तुत स्व विवरणी के साथ मिलान कर वास्तविक संपत्तिकर की गणना हो सके। भिलाई निगम क्षेत्र के सभी भवनों का जांच किया जा रहा है, जिसकी शुरूआती जांच में भवनों एवं उसके भरे गये स्व विवरणी में भिन्नता पाई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township News: पुलिस को साथ लेकर  BSP ने कब्जेदारों को खदेड़ा

ऐसे प्रकरणो में भवन मालिक के उपर संपत्तिकर की राशि पर 5 गुना शास्ति राशि दण्ड स्वरूप देय होगा। भवन मालिक अंतर की राशि को निगम कोष में जमा कर अर्थदण्ड से बच सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Steel Industry: भारत का Crude Steel Production बढ़ा, टॉप-10 देशों में ईरान, तुर्की शामिल, पाकिस्तान दूर तक नहीं…

आयुक्त रोहित व्यास (Commissioner Rohit Vyas) ने निगम क्षेत्र के भवन एवं भूमि मालिकों से अपील किया है कि चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के देय संपत्तिकर राशि का एकमुश्त भुगतान कर 30 नवम्बर तक 2 प्रतिशत छूट का लाभ अवश्य उठाएं।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant की महिला अधिकारी का कभी डांस, तो कभी तांडव, ट्रेनी के सिर पर मारा टिफिन बाक्स, हड़कंप