Bhilai Steel Plant: मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने इस्पात भवन घेरा, मेन गेट जाम

Bhilai Steel Plant After the Death of a Worker, his Family Members Surrounded Ispat Bhavan and Blocked the Main Gate
  • प्रतिबंधित एरिया में धरना-प्रदर्शन को लेकर सीआइएसएफ और पुलिस भी सक्रिय हो गई है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट में सड़क हादसे में मजदूर की मौत के बाद हंगामा हो गया है। परिजनों, रिश्तेतदारों और मोहल्ले वालों को साथ लेकर भाजपा पार्षद ने इस्पात भवन के बाहर ही धरना शुरू कर दिया है।

मेन गेट जाने वाला मार्ग बाधित होते ही हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी है। प्रतिबंधित एरिया में धरना-प्रदर्शन को लेकर सीआइएसएफ और पुलिस भी सक्रिय हो गई है। छावनी की भाजपा पार्षद मीना चंद्राकर के नेतृत्व में करीब 3 दर्जन लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है।

सिंटरिंग प्लांट 3 में एक मालवाहक ने साइकिल सवार हर्षवर्धन को टक्कर मार दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। मेन मेडिकल में इलाज के दौरान ही हर्षवर्धन की मौत हो गई। मृतक अविवाहित था। छोटा भाई है, जो डिप्लोमा किए हुए है।

नौकरी और मुआवजा आदि को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी पहले सेक्टर 9 हॉस्पिटल गए। वहां से थाने आए और अब इस्पात भवन के बाहर बैठ गए हैं।