भिलाई इस्पात संयंत्र: बार और रॉड मिल का प्रोडक्शन 1.0 मिलियन टन पार, कटा केक

Bhilai Steel Plant: Bar and rod mill production crosses 1.0 million tonnes, cut cake
टीम बीआरएम ने दक्षता बढ़ाने, गुणवत्ता मानकों को उन्नत करने और उत्पादन क्षमता के विस्तार हेतु निरंतर प्रयास किया है।
  • वार्षिक उत्पादन लक्ष्य 1.0 मिलियन टन को पार कर एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। उन्नत स्वचालन और अत्याधुनिक नियंत्रण प्रणालियों से सुसज्जित भिलाई इस्पात संयंत्र की 0.9 मिलियन टन मापित क्षमता वाली मोडेक्स यूनिट, बार एवं रॉड मिल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपने उत्कृष्ट कीर्तिमानों को जारी रखते हुए एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर अर्जित किया।

ये खबर भी पढ़ें: आईटीआई के मुख्य प्रबंधक और बैंक के ब्रांच मैनेजर समेत 3 लोगों को 4 साल तक की सजा

संयंत्र ने अपने वार्षिक उत्पादन लक्ष्य 1.0 मिलियन टन को पार कर एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की। 29 मार्च 2025 को तृतीय पाली में बीआरएम की टीम ने इस अत्यंत चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को सामूहिक प्रयास से पहली बार प्राप्त किया। इसके साथ ही, 1.0 मिलियन टन के डिस्पैच के माध्यम से भी एक ऐतिहासिक सफलता दर्ज की गई।

ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय माउंटेन साईकिलिंग चैंपियनशिप: छत्तीसगढ़ की साईकिलिंग टीम रवाना, बीएसपी ईडी, सेफी चेयरमैन ने बढ़ाया हौसला

कीर्तिमानों की इस शृंखला में, पाली प्रबंधक श्री परिमल एवं श्री नारायण के नेतृत्व में 1 अप्रैल 2025 को रात्रि पाली में 20 एमएम टीएमटी बार का 1528 टन (742 बिलेट) उत्पादन कर सर्वश्रेष्ठ पाली उत्पादन का कीर्तिमान भी स्थापित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: माइक्रो एंटरप्राइज डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू, 12 दिनों तक सीखने-सिखाने का दौर

सुरक्षा सर्वोपरि के मूल मंत्र के साथ, बार एवं रॉड मिल ने उत्पादकता उत्कृष्टता की इस यात्रा में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं। व्यावसायिक क्षेत्र में भी सुदृढ़ प्रदर्शन करते हुए बीआरएम ने अनेक चुनौतीपूर्ण प्रोफाइल रोल कर अपनी उत्पाद श्रंखला को निरंतर समृद्ध किया है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर: हॉट स्ट्रिप मिल-2 में नई सुविधाओं की सौगात

1.0 मिलियन टन उत्पादन का यह मील का पत्थर न केवल संयंत्र की तकनीकी क्षमता को दर्शाता है, बल्कि बाज़ार में इसकी सुदृढ़ स्थिति को भी प्रमाणित करता है। बीआरएम, मूल्य-वर्धित उत्पादों के माध्यम से बाजार की बढ़ती माँग को पूरा करने की अपनी क्षमता को सिद्ध कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: CBI NEWS: रिश्वतबाज हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल गिरफ्तार

कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एके चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) बी.के. गिरी, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) प्रवीण निगम, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) आर.के. श्रीवास्तव, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) अरुण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एमडब्लूआरएम) एम.के. गोयल तथा संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने 02 अप्रैल 2025 को बीआरएम पहुँचकर इस ऐतिहासिक उपलब्धि हेतु संपूर्ण टीम को बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें: CBI ने PF क्लक को गिरफ्तार किया, क्षेत्रीय आयुक्त CMPF पर भी आरोप, SECL का मामला, 5 लाख मांगा था रिश्वत

इस अवसर को चिह्नित करने के लिए कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार एवं विभाग प्रमुख योगेश शास्त्री, मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम) ने केक काटकर समस्त टीम के साथ इस उपलब्धि का उत्सव मनाया।

ये खबर भी पढ़ें: ,Grok ने कहा-Bhilai Steel Plant के पूर्व CEO एम रवि के साथ अन्याय और बने बलि का बकरा

इस अवसर पर राकेश कुमार ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए टीम द्वारा प्रदर्शित समर्पण और प्रतिबद्धता सराहनीय है। उन्होंने सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए समयबद्ध मैंटेनेंस पर जोर दिया, जिससे ब्रेकडाउन की संभावनाओं को न्यूनतम किया जा सके। उपस्थित कार्यपालक निदेशकगण ने भी सभी कार्मिकों को इस उपलब्धि हेतु बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

ये खबर भी पढ़ें: BSL NEWS: चेंज ऑफ़ ट्रेड मामले में प्लॉट धारक-लाइसेंसधारी दुकानदार भ्रामक दुष्प्रचार से बचें, 85% तक पहुंचा पट्टा नवीनीकरण दर

विभाग प्रमुख योगेश शास्त्री ने इस उपलब्धि पर संपूर्ण बीआरएम टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता संयंत्र के इतिहास में एक गौरवशाली क्षण है, जो हमारे समर्पण, कड़ी मेहनत और नवाचार को दर्शाता है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जे, चोरी, झपटमारी और मौत के मुंहाने पर, सीजीएम सिर्फ दे रहे आश्वासन की घुट्टी

यह उपलब्धि संचालन से लेकर प्रबंधन तक, संपूर्ण कार्यबल के अथक प्रयासों का प्रमाण है। टीम बीआरएम ने दक्षता बढ़ाने, गुणवत्ता मानकों को उन्नत करने और उत्पादन क्षमता के विस्तार हेतु निरंतर प्रयास किया है। उन्होंने प्रबंधन समूह, कर्मचारियों, यूनियन एवं सहयोगी विभागों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता हर एक कार्मिक के योगदान का परिणाम है।

ये खबर भी पढ़ें: Mahadev Book Online Betting: सीबीआई ने भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र समेत छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 स्थानों पर मारा छापा, साक्ष्य जब्त

योगेश शास्त्री ने पूरी टीम को आगामी लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रेरित करते हुए उच्च प्रबंधन को आश्वस्त किया कि बीआरएम तकनीकी उन्नति पर केंद्रित रहते हुए ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करने हेतु संकल्पित रहेगा तथा वैश्विक बुनियादी ढाँचे और विनिर्माण क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Durgapur Steel Plant में हंगामा: विरोध-प्रदर्शन, घेराव, सेल कारपोरेट आफिस, डीआइसी को चेतावनी

इस अवसर पर महाप्रबंधकगण सच्चिदानंद त्रिपाठी, आशीष, शाश्वत महंती, समीर पाण्डेय, शिखर तिवारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कार्मिकों को बधाई प्रेषित की।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: पीबीएस-पीईएम की महिला कर्मचारयों को डाक्टर साहब का खास मंत्र