Bhilai Steel Plant: 35 हजार ठेका मजदूरों और ठेकेदारों का विवाद पहुंचा ED P&A के पास

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यकारी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन पवन कुमार से बीएसपी वर्क्स कॉन्ट्रैक्टर एंड लेबर वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने मुलाकात की। बीएसपी प्रबंधन और ठेकेदारों के बीच चल रहे विवाद को हल करने पर चर्चा की गई।

अध्यक्ष सीजू एन्थोनी ने बातया कि ईडी पीएंडए पवन कुमार से भेंट कर विभिन्न ज्वलंत विषयों पर चर्चा की गई। कांट्रेक्टर एवं ठेका श्रमिकों की समस्याओं से अवगत कराया गया।

इस भेंट को सार्थक बताते हुए प्रतिनिधि मंडल ने कहा बीएसपी प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि कॉन्ट्रैक्टर और ठेका श्रमिकों की समस्याओ पर शीघ्र ध्यान देकर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि संयंत्र में लगभग 35000 ठेका श्रमिक कार्यरत हैं।

इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन संदीप कुमार माथुर, मुख्य महाप्रबंधक वित्त डीएन करण, महाप्रबंधक ठेका प्रकोष्ठ एडी मिश्रा, उप महाप्रबंधक आद्योगिक संबंध विकास चंद्रा, सोसायटी के महासचिव हितेश पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला, राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष नवीन सिंह, कोषाध्यक्ष वीके बाबू आदि उपस्थित थे।