Bhilai Steel Plant: स्टील मेल्टिंग शॉप 2 के कास्टर 6 ने लगातार 40 घंटे तक किया प्रोडक्शन, रचा कीर्तिमान

  • उल्लेखनीय है कि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 0.8 मिलियन टन की रेटेड क्षमता के मुकाबले इस वर्ष 2023-24 में कास्टर 6 ने 0.88 मिलियन टन का उत्पादन किया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस 2 ने नया कीर्तिमान बनाया है। स्टील मेल्टिंग शॉप 2 में कास्टर 6 द्वारा एक टंडिश में 60 हीट्स की कास्टिंग कर एक और कीर्तिमान स्थापित किया।

कास्टिंग 15 अप्रैल 2023 को शाम 6.05 बजे शुरू हुई और 17 अप्रैल 2023 को सुबह 10.26 बजे समाप्त हुई। कुल कास्टिंग अवधि 40 घंटे 21 मिनट रही। इस शानदार उपलब्धि के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस 2 ) एसके घोषाल और प्लांट के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कास्टर 6 टीम को बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें:   Breaking News: SAIL ने EPFO पोर्टल पर EPS 95 ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने की अंतिम 21 अप्रैल तक बढ़ाई

सिंगल टंडिश में 60 हीट्स की यह रिकॉर्ड संख्या, टंडिश में कुछ मॉडीफिकेशनों जैसे एसईएन, इम्पैक्ट पैड, स्लाइड गेट प्लेट्स और टंडिश लाइनिंग से हासिल की गई। यह उपलब्धि तकनीकी मानदंडों और उत्कृष्ट परिचालन का पूर्णत: पालन से हासिल की गई थी। जबकि पिछला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 15 जनवरी 2023 को 52 हीट्स दर्ज किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai में 17वीं यूनियन बनीं BSP Non Ex Employees Union, वोट देने के बाद मिला धोखा, युवा कर्मचारियों ने बिछाई सियासी बिसात

प्लेट मिल को हॉट चार्जिंग हीट (32) की उच्चतम संख्या भी सीधे ही प्राप्त हुई, जिससे प्लेट मिल को अपनी रोलिंग दर बढ़ाने में मदद मिली। उल्लेखनीय है कि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 0.8 मिलियन टन की रेटेड क्षमता के मुकाबले इस वर्ष 2023-24 में कास्टर 6 ने 0.88 मिलियन टन का उत्पादन किया है।

कॉस्टर 6 की ऑपरेशन टीम का नेतृत्व महाप्रबंधक श्री आलोक माथुर ने किया। मैकेनिकल और टीमों का नेतृत्व क्रमशः महाप्रबंधक श्री योगेश शास्त्री और महाप्रबंधक सौरभ जैन ने किया।