Bhilai Steel Plant: कोक ओवन-CCD से रिटायर हो रहे 20 कर्मचारियों-अधिकारियों को CGM ने दिए टिप्स

  • मुख्य महाप्रबंधक तरुण कनरार ने सभी कार्मिकों को उनके कार्यकाल में दिए गए योगदान की सराहना की। बेहतर जीवन शैली के टिप्स दिए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। Bhilai Steel Plant: कोक ओवन (Coke Oven) एवं सीसीडी (CCD) से जून 2024 में सेवानिवृत्त (Retired) होने वाले दो अधिकारियों और 18 कर्मचारयों के लिए विदाई समारोह हुआ। मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं सी. सी. डी.) के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रिटायर होने वाले कार्मिकों के योगदान को याद किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन: EPFO की इस सौगात का उठाइए फायदा, वरना लूट लेंगे कंपनी वाले

सेवानिवृत्त (Retired) होने वालों में महाप्रबंधक एसके पंचभाई, सहायक प्रबंधक एसआर चेलक का नाम शामिल है। इसी तरह सीबीसी ऑपरेशन (CBC Operation) से भरत लाल साहू, वेद प्रकाश यदु, कृष्णा राम, भूषण दास साहू, डोमार सिंह, टोमन सिंह ठाकुर, पंकज लाल साहू, सी. सी. डी. ऑपरेशन से प्रदीप बोधमागे, तुफैल अहमद ख़ान, कृष्ण कुमार यादव, राधे लाल धुर्वे, इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस से अनिल कुमार, संजय एडवाडकर, केतन कुमार, बुधवार सिंह कनवर, नीलकण्ठ, मैकेनिकल मेंटेनेंस से पुरुषोत्तम लाल शर्मा, सोनवा दास कुर्रे थे।

ये खबर भी पढ़ें : Job News: 210 पदों के लिए 5 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करें 11 जुलाई तक आवेदन

तरुण कनरार मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं सी. सी. डी.) (Chief General Manager (Coke Oven & CCD)) ने सभी कार्मिकों को उनके कार्यकाल में दिए गए योगदान की सराहना की। बेहतर जीवन शैली के टिप्स दिए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अनुभाग प्रमुख समीर राय चौधरी, पीवीवीएस. मूर्ति, झगर सिंह ने सेवानिवृत्त हो रहे कार्मिकों को अपने सेवाकाल में किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद दिया और बेहतर जीवन शैली के संबंध मे अपने विचार व्यक्त किए।

ये खबर भी पढ़ें : BSP अधिकारी की पत्नी सावित्री जंघेल ने प्राप्त की डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी की उपाधि

सेवानिवृत्त हो रहे कार्मिक ने विभाग में बिताए अपने स्वर्णिम पल को याद किया तथा कार्यकाल के दौरान अधिकारियों के सकारात्मक रवैये व साथियों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक एसबी.पाटिल, टीके. मुखर्जी, के. नन्द कुमार, पी.शशिकांत, सहायक महाप्रबंधक प्रशांत कुमार, सहायक प्रबंधक (एच.आर.) एम.तनमई व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट: Computer and Information Technology Department में बड़ा बदलाव