Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट: CSVTU ने BSP को लिखा पत्र, 10 अगस्त तक मांगी प्रवेश लेने वालों की लिस्ट, 40% सीट और 25% फीस में राहत

भिलाई स्टील प्लांट: CSVTU ने BSP को लिखा पत्र, 10 अगस्त तक मांगी प्रवेश लेने वालों की लिस्ट, 40% सीट और 25% फीस में राहत
  • बीएसपी कर्मियों एवं उनके बच्चों को विवि शिक्षण विभाग में प्रवेश लेने पर शैक्षणिक शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तनकीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) का शैक्षणिक सत्र 2023-24 शुरू होने जा रहा है। विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में संचालित पाठ्यक्रमों के लाभ लेने के लिए भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन को यूनिवर्सिटी ने पत्र लिखा है। इच्छुक कर्मचारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों की सूची उपलब्ध कराने के बाबत कुलसचिव ने डायरेक्टर इंचार्ज को संबोधित पत्र लिखा गया है। 10 अगस्त तक लिस्ट मांगी गई है।

AD DESCRIPTION

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय नेवई, भिलाई परिसर भिलाई स्टील प्लांट की जमीन पर बना है। सीएसवीटीयू और भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन के बीच लैंड ट्रांसफर नियमों के तहत कर्मचारियों और अधिकारियों के बच्चों के लिए लेट्रल ऐंट्री में 40 प्रतिशत सीट आरक्षित किया गया है। शेष में प्राथमिकता के साथ प्रवेश का पैमाना वही रहेगा, जो अन्य छात्रों के लिए होगा। बीएसपी कर्मियों एवं उनके बच्चों को विवि शिक्षण विभाग में प्रवेश लेने पर शैक्षणिक शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

जानिए किस कोर्स में कितनी सीट
डिप्लोमा पाठ्यक्रम-
60 सीट: माइनिंग इंजीनियरिंग
60 सीट: फायर सेफ्टी और इंडस्ट्रियल सेफ्टी
(नोट:- पीपीटी माध्यम से प्रवेश एवं 10वीं/12वी उत्तीर्ण छात्रों का विश्वविद्यालय स्तर पर सीधे प्रवेश)।

बी.टेक (ऑनर्स) पाठ्यक्रम
90 सीट: आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस
90 सीट: डाटा ऐनालिसिस
(नोट: 45 पीईटी से 45 जेईई मेन्स से एवं विश्वविद्यालय स्तर पर सीधे प्रवेश)।

एम. टेक पाठ्यक्रम
18 सीट: स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग
18 सीट: वीएलएसआई
18 सीट: बायोमेडिकल और बायो इन्फोर्मेटिक्स
18 सीट: वाटर रिसोर्स इंजीनियरिंग
18 सीट: अर्बन प्लानिंग
18 सीट: एनर्जी और इनवायरमेंट इंजीनियरिंग
18 सीट: स्टील टेक्नोलॉजी
(नोट:- विश्वविद्यालय स्तर पर सीधे प्रवेश)।

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर अपनी शैक्षणिक योग्यता सहित तकनीकी ज्ञान बढ़ाने के इच्छुक सेल/बीएसपी के कर्मचारी एवं कर्मचारियों के बच्चों की सूची 10 अगस्त 2023 तक मांगा है। जिससे प्रवेश संबंधी कार्यवाही समय पर पूर्ण की जा सके। डिप्लोमा एवं बी.टेक. (ऑनर्स) पाठ्यक्रमों के कुल प्रवेश क्षमता का 10 प्रतिशत सीट लेटरल एंट्री के माध्यम से आवंटन के लिए आरक्षित है। शेष सभी सीटों पर नियमानुसार सीधी प्रवेश दी जाएगी।