पिछले साल BSP कर्मचारी थे परेशान, अबकी BMS ने सर्दी में दिलाई गर्मी की याद

Bhilai Steel Plant Employees Face Problems Every Summer Demand for Coolers and Water Coolers
  • सभी कार्य स्थलों में पेयजल व्यवस्था बेहतर करने की मांग।
  • पर्याप्त संख्या में रेस्ट रूम, टॉयलेट में पानी उपलब्ध कराने की मांग।
  • प्रोपेन प्लांट में रेस्ट रूम शीघ्र सुधार की मांग की गई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों की मूलभूत सुविधाएं में सुधार के लिए बीएमएस भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य महाप्रबंधक यूटिलिटी जीपी सिंह से मुलाकात की।

संयंत्र में कर्मचारियों को गर्मी के दिन में कूलर एवं वाटर कूलर आवश्यकता पर पर्याप्त उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि गर्मी के सीजन में दिक्कत न होने पाए। पहले से तैयारियां न करने से पिछले साल कार्मिक परेशान हुए थे।

पिछले साल बीएमएस के प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया था। परंतु पर्याप्त संख्या में कूलर एवं वाटरकूलर उपलब्ध नहीं हुए थे, जिससे गर्मी दिन में कर्मचारियो को बहुत परेशानी हुई थी। इसलिए 3 महीना पहले ही ध्यान आकर्षित करवाया गया, जिससे रेस्ट रूम एवं कर्मशाला में प्राप्त संख्या में कूलर उपलब्ध हो।

पानी के संदर्भ में चर्चा की गई, जिसमें सभी कार्य स्थलों में पेयजल व्यवस्था बेहतर करने की मांग की गई। कर्मचारियों के लिए पर्याप्त संख्या में रेस्ट रूम, टॉयलेट में पानी उपलब्ध कराने की मांग की गई। प्रोपेन प्लांट में रेस्ट रूम न होने पर शीघ्र सुधार की मांग की गई।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष मृगेंद्र कुमार, उप महासचिव वशिष्ठ वर्मा, हरिशंकर चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष आईपी मिश्रा, उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता, विनोद उपाध्याय, अविनाश, गौरव कुमार सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।