Bhilai Steel Plant: अनुष्का की पेंटिग्स पर सब फिदा, आप भी आइए दीदार करने…

  • नेहरू आर्ट गैलरी में अनुष्का चक्रवर्ती द्वारा निर्मित पेंटिंग्स की एकल प्रदर्शनी उद्घाटित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के जनसंपर्क विभाग (Public Relations Department) द्वारा संचालित, इंदिरा प्लेस, सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी में, रायपुर की अनुष्का चक्रवर्ती द्वारा निर्मित पेंटिंग्स की एकल प्रदर्शनी का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें सरकार का तुगलकी फरमान, एक-दो नहीं पांच लाख उल्लुओं को मारने का जारी हुआ फरमान

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (अनुरक्षण एवं उपयोगिताएं) असित साहा द्वारा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।

मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (अनुरक्षण एवं उपयोगिताएं) असित साहा ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद आगंतुक पुस्तिका में लिखा, यह वास्तव में अद्भुत कला की प्रदर्शनी थी, जिसमे सभी प्रकार के रंगों का सुंदर उपयोग किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें सरकार का तुगलकी फरमान, एक-दो नहीं पांच लाख उल्लुओं को मारने का जारी हुआ फरमान

पेंटिंग में वाटर कलर, एक्रेलिक, ऑइल आदि का संयोजन देखने को मिलता है, जो बहुत ही आकर्षक है। उन्होंने अनुष्का को भविष्य में भी ऐसी आकर्षक पेंटिंग और प्रदर्शनी करने के लिए शुभकामनायें दी।

असित साहा ने पेंटिंग्स में रूचि लेते हुए पेंटिंग्स के अवलोकन के दौरान अनुष्का चक्रवर्ती से प्रदर्शित पेंटिंग्स से सम्बन्धित चर्चाएँ भी की। उन्होंने इस पेंटिंग प्रदर्शनी का भरपूर आनंद लिया।

ये खबर भी पढ़ें Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में कर्मचारियों की जान खतरे में, चाकू लेकर घुसे 5 चोर, CISF पर उठी अंगुली

इस अवसर पर ऑफिसर्स एसोशियेशन के अध्यक्ष एवं सेफी के चेयरमैन एनके बंछोर, महासचिव (ओए) परविंदर सिंह तथा महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) प्रशांत तिवारी सहित कलाकार के परिजन, कला प्रेमी तथा आम नागरिक उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट की कैंटीन में गिरा कर्मचारी, मचा हड़कंप, पिछले दिनों रेस्ट रूम में मिल चुकी है लाश

अनुष्का चक्रवर्ती को बचपन से ही ललित कलाओं में रूचि रही है। उन्होंने एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स का कोर्स किया है। इसके अलावा उन्होंने बंगीय संगीत परिषद, रवींद्र भारती विश्वविद्यालय (पश्चिम बंगाल) से पेंटिंग में डिप्लोमा कोर्स भी किया है।

ये खबर भी पढ़ें बधाई होईपीएस 95 हायर पेंशन यहां चालू, 18 लाख मिला एरियर

अनुष्का एक अनुभवी चित्रकार और उन्होंने एएएफटी यूनिवर्सिटी में महिला दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। उन्होंने 74वें गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के अवसर पर एएएफटी यूनिवर्सिटी में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिताओं में भी प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।
इसके अतिरिक्त, संस्कार भारती, रायपुर द्वारा आयोजित अहिल्या बाई होल्कर चित्रकला प्रतियोगिता में उन्होंने निर्णायक की भूमिका भी निभाई है। यह तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी 13 जुलाई 2024 तक प्रतिदिन संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम जनता के दर्शनार्थ खुली रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें Job Alert 2024: Indian Air Force में जुड़ने का शानदार मौका, 2500 पोस्ट, तगड़ी Salary, ऐसे करें Apply