भिलाई स्टील प्लांट ने छत्तीसगढ़ी कलाकारों को दिया ग्रामीण लोक कला उत्सव 2023 का मंच, निखरी प्रतिभाएं

  • जय श्री कृष्णा गोकुलधाम अहिर राउत नाचा, घुमका द्वारा राउत नाचा की प्रस्तुति दी गयी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा आदर्श इस्पात ग्राम जांजगिरी में ग्रामीण लोक कला उत्सव 2023 का आयोजन किया गया। नवोदित स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को आगे लाने, लोक कलाकारो को मंच प्रदान करने एवं ग्रामीणों में लोक कला के प्रति जागरूकता लाने के परिप्रेक्ष्य में ग्रामीण लोक कला उत्सव का आयोजन किया गया।

इस ग्रामीण लोकोत्सव में 5 कला दलों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। जिसमें हमर दुर्ग, छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिवकांत तिवारी द्वारा विविध लोक गीत की प्रस्तुति, मां सरस्वती पंडवानी समिति, कोकड़ी की टोमिन निषाद एवं साथियों द्वारा पंडवानी गायन कापालिक शैली में पेश किया गया।

वहीं छत्तीसगढ़ लोकविधा लोकनृत्य समूह, कातरों द्वारा विविध लोक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। जय श्री कृष्णा गोकुलधाम अहिर राउत नाचा, घुमका द्वारा राउत नाचा की प्रस्तुति दी गयी। गौतम चौबे, देउरगांव द्वारा लोरिक चंदा नाटक का रोचक मंचन किया गया। इस लोकोत्सव का ग्राम जांजगिरी एवं समीपस्थ ग्राम के ग्रामीणों ने भरपूर आनन्द उठाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा विभाग) डॉ. राजीव पाल थे। डॉ राजीव पाल ने अपने उद्बोधन में इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की तथा सीएसआर के ग्रामीण विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने प्रबंधन की ओर से सहयोग करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागी कलाकारों को पुष्पगुच्छ, शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह प्रदान कर कलाकारों का स्वागत किया गया एवं मानदेय राशि प्रदान कर कलाकारों को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कुमार कामडे द्वारा भी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया।

सीएसआर विभाग के द्वारा आयोजित इस लोकोत्सव में विभाग के बुधेलाल, आशुतोष सोनी, अंजनी द्विवेदी सहित ग्राम प्रमुख सरपंच श्रीमति रेखा चतुर्वेदी एवं अजय चतुर्वेदी पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों का सहयोग प्रशंसनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रजनी रजक द्वारा किया।