Bhilai Steel Plant ने कलेक्टर को सौंपा 1 करोड़ का चेक, दुर्ग जिले में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

Bhilai Steel Plant handed over a check of Rs 1 crore to the Collector, CCTV cameras will be installed in Durg district
भिलाई इस्पात संयंत्र ने पुलिस प्रशासन के अनुरोध पर यह राशि प्रदान की है। दुर्ग जिले में सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर फोकस।
  • इस्पात नगरी भिलाई सहित दुर्ग जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे की मानिटरिंग की अत्यंत आवश्यक हो गई है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग की ओर से शुक्रवार को मुख्य महाप्रबंधक (टीए एवं सीएसआर) उत्पल दत्ता ने एडिशनल एसपी दुर्ग अभिषेक झा की उपस्थिति में जिलाधीश ऋचा प्रकाश चौधरी को 1 करोड़ रूपये का चेक सौंपा। दुर्ग जिले में सड़क सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पैसा दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: NMDC ने जीता “पीआर को लागू करने वाले सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन” का पुरस्कार

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) ने पुलिस प्रशासन के अनुरोध पर यह राशि प्रदान की है। दुर्ग जिले में सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने की एक योजना प्रस्तावित है। इस योजना में सहयोग करने हेतु पुलिस प्रशासन ने भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) से सहयोग की अपेक्षा की थी। इसे ध्यान में रखते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग की ओर से उपरोक्त राशि का चेक प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री, SAIL प्रबंधन कर्मचारियों को कर रहा गुमराह, NJCS महज दिखावटी, चेयरमैन-डायरेक्टर पर केस क्यों नहीं

उल्लेखनीय है कि इस्पात नगरी भिलाई सहित दुर्ग जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे की मानिटरिंग की अत्यंत आवश्यक हो गई है। कैमरा सही और विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध कराता है। इसे ध्यान में रखते हुए यह परियोजना लाई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024-25: राउरकेला स्टील प्लांट ने VISL भद्रावती को और ISP बर्नपुर ने DSP को हराया