Bhilai Steel Plant: कर्मचारी की बलि के बाद उखड़ा भ्रष्टाचार का होर्डिंग

  • भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने लिया बड़ा फैसला।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में से बड़ी खबर है। जानलेवा भ्रष्टाचार की होडिंग को अब उखाड़ दिया गया है। एक कर्मचारी की बलि के बाद प्रबंधन ने यह फैसला लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: UPS की तरह EPS 95 पेंशन की मांग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-श्रम मंत्री को 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन की चिट्ठी

मेन गेट के सामने सर्विस लेन पर होर्डिंग के लिए पोल लगाए गए थे, जिसमें फंसकर पिछले दिनों एक कर्मचारी की मौत हो चुकी है। इसके बाद यूनियन नेताओं ने प्रबंधन से इस भ्रष्टाचार की होर्डिंग को हटाने की मांग की थी। कई राउंड की वार्ता के बाद प्रबंधन ने अब इसे पूरी तरह से हटा दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन कैलकुलेशन को लेकर नई बात, ऐसा हो फॉर्मूला

संयंत्र के अंदर से बाहर निकलते समय मेन गेट के सामने ही होर्डिंग लगी थी, जिससे हर समय हादसे का डर बना रहता था। एसएस शॉप के कर्मचारी रामजीत पिछले दिनों रात्रि पाली ड्यूटी जा रहे थे। रास्ते में गाय बैठी थी। इससे टकराकर गिराने के बाद वह होर्डिंग में टकरा गए। जिससे अंदुरुनी चोट लगी। आननफानन में मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां से सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया। रातभर इलाज हुआ, लेकिन जिंदगी बच नहीं सकी। सुबह मौत के बाद काफी हंगामा हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें: कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन मंत्रालय से बड़ी खबर, 60 लाख कर्मचारियों ने CPGRAMS का उठाया फायदा, अब 21 दिन में रिजल्ट

प्रबंधन और ट्रेड यूनियन नेताओं (Management and Trade Union Leaders) के बीच कई राउंड बातचीत हुई। सभी ने होर्डिंग को तत्काल हटाने की मांग की थी। जिस पर अमल करते हुए बीएसपी की टीम ने मंगलवार को होर्डिंग हटाना शुरू किया। बुधवार दिन में पूरी तरह से साफ कर दिया गया है। अब मार्ग में कोई अवरोध नहीं है। साथ ही हादसे की आशंका भी इसकी वजह से नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: बिजली, पानी और आवास की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्प डेस्क बनाने का आदेश, जिम्मेदारी तय

इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह का कहना है कि संयुक्त यूनियन की मांग पर प्रबंधन ने बड़ा कदम उठाया है। कर्मचारियों की जान के साथ होर्डिंग की वजह से हमेशा खतरा बना रहता। इसलिए इसे तत्काल हटाने की मांग की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: अनाधिशासी कर्मचारी संघ में फूंट, कोषाध्यक्ष का इस्तीफा, गंभीर आरोप-प्रत्यारोप

सीटू उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्डी का कहना है कि प्रबंधन का यह फैसला सकारात्मक है। कर्मचारियों की मांग पर अमल हुआ है। जिस सड़क से कर्मचारी-अधिकारी अपनी बाइक आदि से बाहर निकलते हैं, उसी पर बड़े होर्डिंग लगाना समझ से परे था। होर्डिंग पर लिखा था रिश्वत बर्दाश्त नहीं…।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में हेरोइन का नशा, पुलिस ने 6 ग्राम हेरोइन संग सौदागर को दबोचा