- शिरोमणि पुरस्कार उन कर्मठ कर्मचारियों को प्रदान किया जाता है।
- जो सीमित संसाधनों के बीच नवाचार, सुरक्षा और गुणवत्ता के उच्चतम मानकों का पालन करते हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के आई एंड ए ज़ोन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए “शिरोमणि पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (आई एंड ए) रवि शंकर ने की। सभी पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में सहायक प्रबंधक (ए एंड डी) रामाशेट्टी नागा वेंकटेश को जुलाई से सितम्बर 2024 के लिए पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया व सितम्बर 2024 के लिए जूनियर इंजीनियर एसोसिएट (ए एंड डी) वारा प्रसाद गुमिडी, अक्टूबर 2024 के लिए चार्जमेन (इंस्ट्रुमेंटेशन) पोषराम ठाकुर, नवम्बर 2024 के लिए चार्जमेन कम वरिष्ठ तकनीशियन (ए एंड डी) सुधीर कुमार वर्मा, दिसम्बर 2024 के लिए जुनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट (इंस्ट्रुमेंटेशन) सुधांशु माहेश्वरी, जनवरी 2025 के लिए इंजिनियरिंग एसोसिएट (इंस्ट्रुमेंटेशन) संजीव कुमार, फरवरी 2025 के लिए इंजीनियरिंग एसोसिएट (इंस्ट्रुमेंटेशन) डी अप्पाराव, मार्च 2025 के लिए इंजीनियरिंग एसोसिएट (ए एंड डी) श्रीमति सीमा कंवर को कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रंग के आधार पर फटाफट कर रहे अनफिट मकान को फिट और फिट को अनफिट
इस अवसर पर महाप्रबंधक (आई एंड ए) बी. मधु पिल्लई, महाप्रबंधक (ए एंड डी) समीधा गुप्ता, महाप्रबंधक (ए एंड डी) उदय भक्त, उप महाप्रबंधक कमलेश कुमार शर्मा, उप महाप्रबंधक आर के वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक अखिल मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक अंशुल गंगवारे, सहायक प्रबंधक गीतांजली साहु सहित आई एंड ए विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई के 5 अधिकारी व 1 कर्मचारी को मिला शाबाश पुरस्कार
इस कार्यक्रम का संचालन एच आर कार्यालय शक्ति एवं विद्युत के (कनिष्ठ प्रबंधक) नवनीता चौहान तथा सेक्शन एसोसिएट कश्मीरो हंसपाल द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन सहायक प्रबंधक (एचआर-शक्ति एवं विद्युत) मिहिर मनोहर द्वारा किया गया।
शिरोमणि पुरस्कार उन कर्मठ कर्मचारियों को प्रदान किया जाता है, जो सीमित संसाधनों के बीच नवाचार, सुरक्षा और गुणवत्ता के उच्चतम मानकों का पालन करते हुए संयंत्र के लक्ष्यों की पूर्ति में सराहनीय योगदान देते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में Green Heaven Garden, DIC-ED के पड़े कदम