Bhilai Steel Plant: कर्मचारियों-अधिकारियों का 30 लाख का बीमा कवरेज, 1770 रुपए प्रीमियम

Bhilai Steel Plant: Insurance coverage of Rs 30 lakh for employees and officers, premium Rs 1770
ईडी एचआर पवन कुमार ने GPAIS Policy संबंधित चेक का दो करोड़ बत्तीस लाख छप्पन हजार तीस रुपये बीमा कंपनी को सौंपा।
  • सेवा सदस्यों के दुर्घटनाजनित निधन के लिए 01 मार्च 2025 से 30 लाख रुपये का बीमा कवरेज।
  • कर्मचारी सेवाएं विभाग के SEWA वेबपेज और बीएसपी के होमपेज पर जानकारी उपलब्ध।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए 30 लाख रुपए के बीमा कवरेज को लेकर बड़ी खबर है। स्टील इम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन (SEWA) ने 11 जनवरी 2025 को सम्पन्न सेवा शासीनिकाय की विशेष बैठक में यह निर्णय लिया था कि दुर्घटनाजनित निधन के लिए सामूहिक बीमा कवरेज प्राप्त किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई

इसके लिए, बीमा कंपनी “न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड” से दिनांक 01.03.2025 से 28.02.2026 (एक वर्ष) की अवधि के लिए बीमा कराने का निर्णय लिया गया है। इस बीमा पॉलिसी के अंतर्गत, प्रत्येक सेवा सदस्य को 30 लाख का बीमा कवरेज मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: साहब ये मजदूर हैं, चोर नहीं-मोटर साइकिल ले जाने दीजिए भिलाई स्टील प्लांट में, नहीं मिल रहा AWA का पैसा

बीमा प्रीमियम प्रति सेवा सदस्य 1770 (GST सहित) निर्धारित किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 614 रुपए कम है। जबकि पिछले वर्ष भी बीमा कवरेज 30 लाख ही था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारी तनाव, Anxiety, Depression और उत्पीड़न में, 24×7 काउंसलिंग की सेवा बोकारो स्टील प्लांट में शुरू

सोमवार को ईडी एचआर सभागार में, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार द्वारा GPAIS Policy संबंधित चेक का 2,32,56,030/- (दो करोड़ बत्तीस लाख छप्पन हजार तीस रुपये) बीमा कंपनी को सौंपा गया।

ये खबर भी पढ़ें: Director Incharge Trophy 2024-25 की विजेता टीमों को निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया सम्मानित

इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं अध्यक्ष (सेवा) संदीप माथुर, उपाध्यक्ष (सेवा) बृज बिहारी मिश्रा, उप महाप्रबंधक (एचआर- कर्मचारी सेवायें) एवं सचिव (सेवा) मनीष पंत, उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) एवं कोषाध्यक्ष (सेवा) एन आशा, महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क) अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (एचआर-मील सर्विसेस एंड वेलफेयर) संजय द्विवेदी, कृष्णा नंद राय, हरी राम यादव और अन्य सेवा शासीनिकाय के सदस्य उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र की 16 टीमों ने जीता एपेक्स अवार्ड, URM को बेस्ट सजेशन अवॉर्ड

GPAIS बीमा पॉलिसी की अवधि 01 मार्च 2025 से 28 फरवरी 2026 तक रहेगी। इस दौरान सेवानिवृत्त होने वाले सेवा सदस्य भी बीमित रहेंगे। इस सामूहिक बीमा GPAIS पॉलिसी सदस्य के दुर्घटनाजनित निधन के अलावा स्थाई पूर्ण अपंगतता (Permanent Total Disablement – PTD) और स्थाई आंशिक अपंगतता (Permanent Partial Disablement – PPD) होने पर भी पॉलिसी के नियम एवं शर्तों के अनुसार बीमा राशि देय होगी।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: स्टील मेल्टिंग शॉप 3 ने 16 एमटी उत्पादन का मील का पत्थर किया पार

इसके अतिरिक्त, मृतक के शव के परिवहन का खर्च 25,000 रुपये तक दिया जाएगा। साथ ही, 25 वर्ष से कम आयु के एक आश्रित बच्चे के लिए 25,000 रुपये तक शैक्षिक अनुदान दिया जाएगा और यदि एक से अधिक आश्रित बच्चे (25 वर्ष से कम आयु) के मामले में अधिकतम 50,000 रूपये तक शैक्षिक अनुदान दिया जाएगा। जिसके लिए संबंधित नीति शर्तें लागू होंगी।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के 500 आवासों पर लगने जा रही पीवीसी पानी टंकी, बीएकेएस की ये भी मांग

दुर्घटनाजनित निधन की सूचना बीमा कंपनी को 72 घंटों के भीतर निम्नलिखित ई-मेल पर सूचित किया जाना चाहिए: (dilipkumar.lautre@newindia.co.in / nimit.agrawal@newindia.co.in) इसके अतिरिक्त, संबंधित कार्मिक कार्यालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र में सेवा कार्यालय में 48 घंटों के भीतर सूचित करना अनिवार्य होगा।

बीमा पॉलिसी से संबंधित सभी जानकारी, कर्मचारी सेवाएं विभाग के SEWA वेबपेज पर प्रदर्शित की जाएगी और यह जानकारी बीएसपी के होमपेज पर भी उपलब्ध होगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Big News: दुर्गापुर स्टील प्लांट में CO2 उत्सर्जन कम करने का ट्रॉयल शुरू, बना भारत का पहला प्लांट