Bhilai Steel Plant आयरन ओर माइंस रावघाट के 31 युवाओं को दिला रहा लाइट व्हीकल ड्राइविंग की ट्रेनिंग, संवरेगा कॅरियर

  • रोजगार का एक उपयुक्त अवसर भी मिला है। 31 परिवारों को उनकी उन्नति तरक्की एवं समृद्धि की दिशा मिली है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL)भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के रावघाट सीएसआर परियोजना के तहत नारायणपुर क्षेत्र के समीप के गांव के 31 युवाओं को इंस्टीट्यूट आफ ड्रायविंग एंड ट्रैफ़िक रिसर्च, ट्रेनिग सेंटर नया रायपुर में नि:शुल्क लाइट व्हीकल ड्राइविंग प्रशिक्षण (light vehicle driving training) दिया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : BMS का भंडाफोड़: BSP CPF ट्रस्ट का पद बिका 2 लाख में…!, चन्ना केशवलू, हरिशंकर और वशिष्ठ का नाम पुलिस से कोर्ट तक

इस ड्रायविंग प्रशिक्षण ( Driving Training) का विधिवत उद्घाटन रायपुर इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग एंड ट्रैफ़िक रिसर्च (Raipur Institute of Driving and Traffic Research), ट्रेनिग सेंटर नया रायपुर के सभागार में, मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवम प्रशासन) पवन कुमार द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : ISP बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला, पढ़िए पदनाम पर क्या हुआ

उद्घाटित उक्त योजना को कार्यांवित करने में, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरूप, महाप्रबन्धक (खदान-रावघाट) अनुपम बिस्ट एवं सहायक महाप्रबन्धक (खदान-रावघाट) सचिन रंगारी की विशेष भूमिका रही। इस योजना को शुरू करने में इन सभी अधिकारियों का अथक प्रयास रहा।

ये खबर भी पढ़ें : BJP प्रत्याशी कुंडली: अटल जी के लिए खून की गंगा बहाई थी प्रेम प्रकाश पांडेय ने, पढ़िए BSP की नौकरी और सियासी सफर

इस अवसर पर, मुख्य महाप्रबन्धक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) जितेंद्र यादव सपकाले, महाप्रबन्धक (सीएसआर) शिवराजन नायर, महाप्रबन्धक (कार्मिक) एच शेखर तथा वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कुमार कामड़े विशेष रूप से उपस्थित थे। यह प्रशिक्षण इंसिटयूट आफ ड्रायविंग एंड ट्रैफ़िक रिसर्च, ट्रेनिग सेंटर नया रायपुर के संयुक्त संचालक समीर गुप्ता के नेतृत्व में सम्पन्न हो रहा है।

 ये खबर भी पढ़ें : International Day Of The Girl Child 2023: छत्तीसगढ़ में नोनी जोहार पर जुट रहीं फिल्मी हस्तियां, पढ़िए पूरा शेड्यूल

कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरूप के मार्ग दर्शन एवं कुशल नेतृत्व में संचालित, इस ड्रायविंग प्रशिक्षण से नारायणपुर के 31 युवाओं के मन में आत्म विश्वास जागा है और उन्हें रोजगार का एक उपयुक्त अवसर भी मिला है। 31 परिवारों को उनकी उन्नति तरक्की एवं समृद्धि की दिशा मिली है। वनांचल क्षेत्र के इन 31 प्रशिक्षु युवाओं को लइट व्हीकल इत्यादि चलाने की ट्रेनिंग 09 अक्टूबर से ही दी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : BJP प्रत्याशी कुंडली: अटल जी के लिए खून की गंगा बहाई थी प्रेम प्रकाश पांडेय ने, पढ़िए BSP की नौकरी और सियासी सफर

परियोजना के इस प्रशिक्षण के तहत, युवाओं को ट्रेनिग सेंटर में भोजन सहित रहने की मुफ्त सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इस प्रशिक्षण के साथ ही साथ लर्निंग लाइसेंस से परमानेंट लाइसेंस बनाने तक की भी सुविधा प्रदान की जायेगी।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Elections: दुर्ग जिले में नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर, 17 नवंबर को मतदान, पढ़िए चुनाव की खास बातें