Bhilai Steel Plant: RMP 2 में भीषण आग, चौथे मंजिले से निकलती रही लपटें

  • फायर बिग्रेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग को काबू करने में सवा घंटे से ज्यादा का समय लग गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के रॉ-मटेरियल प्लांट (Raw Material Plant ) यानी आरएमपी-2 में भीषण आग लगी। 6 मंजिले टॉवर के चौथे मंजिल पर आग की लपटों ने हड़कंप मचा दिया। गुरुवार सुबह आग की वजह से अफरा-तफरी मच गई।

फायर बिग्रेड (FIRE BRIGADE) की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग को काबू करने में सवा घंटे से ज्यादा का समय लग गया। मोटर में आग लगने की वजह से ऊंची लपटें निकलती रही। पास में ही गैस पाइपलाइन भी थी। अगर, आग पाइपलाइन को लपेटे में लेती तो स्थिति और भयानक हो जाती।

फिलहाल, बीएसपी का भारी नुकसान हो गया है। आग की वजह से लाखों का नुकसान हो गया है। कमेटी जांच करने के बाद रिपोर्ट देगी। इसके बाद आग लगने का मूल कारण स्पष्ट हो सकेगा। बताया जा रहा है कि यहां हर साल आग लगने की खबर आती है।

अधिक ऊंचाई होने से यहां हवा का प्रेशर भी अधिक है। आयल और जूट भी यहां है। इस वजह से हल्की से चिंगारी भी खतरनाक साबित हो जाती है।
खबर लगते ही बीएसपी की 5 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और फोम और पानी से काफी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया।