- भिलाई स्टील प्लांट द्वारा संचालित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र का हाल।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) द्वारा संचालित सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) में दवाइयों को लेकर ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की गई थी, जो अब पटरी से उतर चुकी है। पहले डाक्टरों को लिखा-पढ़ी में उलझने से समय खराब हो रहा था। अब काउंटर पर सर्वर ही ठप हो गया है। बकायदा इसका नोटिस चस्पा किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: वित्त मंत्री की घोषणाओं से भिलाई के व्यापारी गदगद, MSME पर ये बोला चेंबर ऑफ कॉमर्स
सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) में आनलाइन मेडिसिन सुविधा (Online Medicine Facilities) के नाम पर परेशानी अब बढ़ गई है। एक जनवरी से शुरू हुई सुविधा आज एक माह में ही लड़खड़ा गई है। आज सिस्टम पूरी तरह ठप हो गया है। परेशान हो कर फार्मेसी विभाग ने नेटवर्क फेल्यूर का बोर्ड लगा दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, FDI, KYC, कंपनियों के विलय पर वित्त मंत्री की बजट 2025 में बड़ी घोषणाएं
इसके पूर्व भी तीन से चार बार इसी तरह का नेटवर्क फेल्यूर हो चुका है। इसके पीछे का कारण बताते हुए जानकार सुत्रो ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने बिना इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किए सिस्टम को जल्दबाजी मे श्रेय लेने के लिए शुरू कर दिया, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
साथ ही प्रबंधन के लिए भी हास्यास्पद स्थिति निर्मित हो रही है। बेहतर होगा कि प्रबंधन अलग से एक डेडीकेटेड लाइन लेकर ऑनलाइन मेडिसिन सिस्टम को फिर से सुचारू रूप से शुरू करे, क्योंकि अब ये महसूस हो रहा है कि सिस्टम को चलाने के लिए अलग से नेट की लाइन लेना जरूरी है, क्योंकि सिस्टम बड़ा है। और पहले से सुचारू रूप से चल रहे काउंटरों पर इसका बोझ नहीं उठा पा रही है, जिसके फलस्वरूप ही आज टोटल फेल की स्थिति निर्मित हो गई है।