
- विभागीय अधिकारियों ने कर्मचारियों को विदाई दी और योगदान को याद किया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) से 92 कर्मचारी जनवरी में सेवानिवृत्त हुए, जिसमें खदान बिरादरी के 5 सदस्यों सहित 17 अधिकारी और 75 कर्मचारी शामिल हैं। प्रबंधन की ओर से विदाई समारोह हुआ। वहीं, विभागों में भी विदाई समारोह आयोजित किया गया।
महाप्रबंधक-मनोज प्रसाद परिवहन एवं डीजल संगठन परिवार की ओर से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य एवं स्वास्थ्य लाभ की कामना की। सेवानिवृत्ति कर्मचारी राम नारायण वर्मा, जयंत कुमार नायडू, अनिल कुमार मिंज, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, सूर्यकांत, ललित कुमार देवांगन का सम्मान किया गया।
विभाग की ओर से सहायक महाप्रबंधक जया रॉय ने कहा कि मानव संसाधन विभाग सेवानिवृत्त होने के उपरांत संबंधित कार्यों के लिए सदैव तैयार रहेगा। सेवानिवृत्त हुए कर्मचारीयों ने भी अपने अनुभव साझा किए।
ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड: डब्ल्यूसीएल में हैप्पी स्कूल परियोजना शुरू
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक आरके सिंह, सहायक महाप्रबंधक विजय कुमार, विभागीय सुरक्षा अधिकारी डॉ उपेंद्र
शर्मा सहायक प्रबंधक, साजिद हुसैन खान-अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।