- इस सुरक्षा प्रदर्शनी में पोस्टर प्रतियोगिता के चयनित पोस्टर्स को प्रदर्शित किया गया है। इसके साथ ही प्रदर्शनी में संयंत्र में उपयोग होने वाले विभिन्न सुरक्षा उपकरणों का भी यहां प्रदर्शन किया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (Steel Melting Shop – 3) द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के चयनित पोस्टर्स एवं सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी का आयोजन, जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित नेहरू आर्ट गैलरी में 01 से 03 फरवरी 2024 तक किया गया है।
इस तीन दिवसीय सुरक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा, ‘सुरक्षा उपकरणों का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया गया है। मुझे लगता है यह प्रदर्शनी कर्मचारियों में सुरक्षा के प्रति सजगता और जागरूकता बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा।’ उन्होंने सुरक्षा प्रदर्शनी के उद्देष्य और इस आयोजन के लिए आयोजको की खूब सराहना की।
इस अवसर पर संयंत्र के महाप्रबंधक (एसएमएस-3) एबी श्रीनिवास, महाप्रबंधक (एसएमएस-3) पुष्पा एम्ब्रोस, महाप्रबंधक (एसएमएस-3) यतेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक (एसएमएस-3) त्रिभुवन बैठा, महाप्रबंधक (एसएमएस-3) डी विजिथ सहित महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) बीसी मंडल, महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) जेकब कुरियन, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) प्रशान्त तिवारी, महाप्रबन्धक संजय कुमार, उप प्रबंधक (कार्मिक) शालिनी चौरसिया, कनिष्ठ अधिकारी (कार्मिक) डाक्टर उपेन्द्र कुमार शर्मा एवं एसएमएस-3 विभाग के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें : BSP के सिंटर प्लांट्स ने जनवरी में किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन
इस सुरक्षा प्रदर्शनी में पोस्टर प्रतियोगिता के चयनित पोस्टर्स को प्रदर्शित किया गया है। इसके साथ ही प्रदर्शनी में संयंत्र में उपयोग होने वाले विभिन्न सुरक्षा उपकरणों का भी यहां प्रदर्शन किया गया है। संयंत्र में दुर्घटनारहित उत्पादन के लिए प्रयास तथा जीवन में सुरक्षा को आत्मसात करने के विचारों को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए 01 से 03 फरवरी 2024 तक प्रतिदिन संध्या 5 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक खुली रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के SMS-3 बिलेट कास्टर ने बनाया नया रिकॉर्ड