भिलाई स्टील प्लांट को मिला 24वां ग्लोबल ग्रीनटेक पर्यावरण एवं सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार 2025

Bhilai Steel Plant receives 24th Global Greentech Environment and Sustainability Award 2025
  • यह पुरस्कार निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं एवं कच्चा माल) तथा निदेशक प्रभारी (भिलाई इस्पात संयंत्र-अतिरिक्त प्रभार) मनीष राज गुप्ता को सौंपा गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र को पर्यावरण संरक्षण एवं स्थिरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रयासों के लिए 13 जून 2025 को नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय पर्यावरण एवं सस्टेनेबिलिटी सम्मेलन के दौरान प्रतिष्ठित 24वां ग्लोबल ग्रीनटेक एनवायरनमेंट एवं सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया।

यह पुरस्कार संयंत्र द्वारा पर्यावरणीय मानकों में सुधार और कार्बन डाय ऑक्साइड उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी लाने के प्रयासों को मान्यता स्वरूप प्रदान किया गया।

Vansh Bahadur

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (पॉवर फैसलिटिज) राजीव पांडे, महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) संजय कुमार ने भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए पुरस्कार ग्रहण किया। इसके उपरांत यह पुरस्कार निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं एवं कच्चा माल) तथा निदेशक प्रभारी (भिलाई इस्पात संयंत्र – अतिरिक्त प्रभार) मनीष राज गुप्ता को सौंपा गया।

श्री गुप्ता ने पुरस्कार को संयंत्र की “सस्टेनेबल इस्पात उत्पादन” की दिशा में निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया और औद्योगिक परिचालन में पर्यावरण उत्कृष्टता को एकीकृत करने के निरंतर प्रयासों के लिए पूरे बीएसपी सामूहिक को बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह पुरस्कार हरित और अधिक जिम्मेदार इस्पात निर्माण के हमारे निरंतर प्रयास के लिए एक विशिष्ट सम्मान है।”

सम्मेलन के प्रमुख वक्ताओं में पूर्व मुख्य सचिव (चंडीगढ़) एवं ग्रीनटेक फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार धरम पाल,आईओआरए इकोलोजिकल सलूशन के डॉ. एन. मानिका, मुख्य इएचएस (यूपीएल लिमिटेड) अतुल वर्मा, क्रेआ विश्वविद्यालय की (आईएफएमआर-लीड) डॉ. सबीना यास्मीन, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के पारिजात सिन्हा, डालमिया सीमेंट के उप मुख्य सस्टेनेबिलिटी अधिकारी अनुपम, तथा प्राइम मेरिडियन कंसल्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सस्टेनेबिलिटी अधिकारी पवन बख्शी और विशेषज्ञ कर्नल प्रदीप मिश्रा शामिल थे। इस अवसर पर महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन-सेल कलकत्ता) राखी सेन भी उपस्थित रही।

12 एवं 13 जून 2025 को आयोजित इस सम्मेलन में “लैंगिक समानता”, “सतत जल प्रबंधन”, “पर्यावरणीय स्थिरता” और “सतत शहर एवं समुदाय” जैसे विषयों पर तकनीकी सत्रों,और पैनल चर्चाओं का आयोजन किया गया।

यह पुरस्कार भारत के अग्रणी संस्थान ग्रीनटेक फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष उन संगठनों को प्रदान किया जाता है जो पर्यावरण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान कर रहे हैं।

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र अपने उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात उत्पादन और टिकाऊ औद्योगिक प्रथाओं में अग्रणी होने के लिए जाना जाता है। प्रदूषण नियंत्रण से लेकर हरित आवरण वृद्धि तक, बीएसपी पर्यावरणीय नवाचार और जिम्मेदार विकास में अग्रणी बना हुआ है।