Suchnaji

Bhilai Steel Plant: मजदूरों के पेंशन पर डाका, रिटायरमेंट के बाद नई टेंशन

Bhilai Steel Plant: मजदूरों के पेंशन पर डाका, रिटायरमेंट के बाद नई टेंशन
  • पेंशन के लिए आधार एवं बैंक अकाउंट नंबर वर्तमान आधार के अनुसार होना चाहिए, लेकिन बीएसपी के अभिलेख में इनके नाम और उम्र अलग होने के कारण केवाईसी नहीं हो पा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों का शोषण थम नहीं रहा है। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के कार्यालय में मजदूरों ने आपबीती सुनाई। कार्यकारिणी की बैठक में एचएसएलटी ठेका श्रमिक शामिल हुए। कहा-जो कर्मी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन उनका पेंशन चालू नहीं हो पा रहा है। एचएसएलटी, ठेका श्रमिक पिछले 35 साल से भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य कर रहे हैं। संयंत्र के उत्पादन रखरखाव और सफाई में लगातार तीनों शिफ्ट उत्पादन में सहयोग दे रहे हैं। जब भर्ती हुए थे उनके नाम एवं उम्र को बताए अनुसार बीएसपी के अभिलेख में लिख दिया गया था और उसी के आधार पर उनका सीपीएफ भिलाई इस्पात संयंत्र के सीपीएफ, ट्रस्ट में जमा हो रहा है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Township: कब्जेदारों के खिलाफ होने जा रहा कुछ बड़ा, BSP प्रबंधन, OA, यूनियन की बैठक, लोइमू ने काटा बवाल, राजेश सुपर बाजार, हरिराज का आया नाम

पेंशन के लिए आधार एवं बैंक अकाउंट नंबर वर्तमान आधार के अनुसार होना चाहिए, लेकिन बीएसपी के अभिलेख में इनके नाम और उम्र अलग होने के कारण केवाईसी नहीं हो पा रहा है। इस पर प्रबंधन द्वारा सुधार कर केवाईसी प्रदान करने से पेंशन चालू हो जाएगा।

एचएसएलटी ठेका श्रमिकों का हो बीएसपी में नियमितीकरण
बीएसपी में कार्यरत एचएसएलटी ठेका श्रमिक बीएसपी में 35 साल से कार्यरत होने के उपरांत भी, बीएसपी में नियमितीकरण नहीं हो पाया है। इन्हें तत्काल बीएसपी में नियमितीकरण करना चाहिए। लगभग इनके साथ ही राजहरा माइंस, एवं कैंटीन में कार्यरत ठेका श्रमिकों का बीएसपी में नियमितीकरण हो गया है। और बीएसपी के माइंस में कार्यरत ठेका श्रमिकों को डीपीआर (डेली पीस रेट) के आधार पर 21000 रुपए से 28000 रुपए दिया जा रहा है और अन्य सुविधाएं भी प्राप्त हो रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Steel Plant: भयानक भ्रष्टाचार, स्थानीय ठेकेदार लाचार, कांट्रैक्ट सेल व vigilance पर भी वार, गेट पास पर खींची तलवार

मेडिकल अनफिट श्रमिकों को फिट करे प्रबंधन
उपाध्यक्ष सीपी वर्मा ने कहा बीएसपी में ठेका श्रमिकों का मेडिकल जांच के उपरांत जिस तरीके से अनफिट कर बेरोजगार किया जा रहा है। इससे अनेकों ठेका श्रमिक बेरोजगार हो जा रहे हैं, जिससे उनके परिवार में भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। भिलाई इस्पात संयंत्र किसी भी श्रमिकों मेडिकल के नाम पर कार्य से बाहर नहीं कर सकता, जो श्रमिकों को अनफिट किया गया है।

वह भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस जैसे हॉट शॉप में कार्य करते थे, जिनको बीपी, शुगर एवं एनीमिया के नाम पर अनफिट नहीं किया जा सकता। बीएसपी प्रबंधन द्वारा इन्हें इलाज प्रारंभ होने के तुरंत बाद फिट कर पुनः कार्य में लिया जाए।
ठेका श्रमिकों की सदस्यता में हुई बढ़ोतरी
उपाध्यक्ष आर दिनेश ने कहा बीएसपी में कार्य ठेका श्रमिकों के समस्या के समाधान इंटक यूनियन द्वारा लगातार करने के कारण बीएसपी के कोक ओवन, सिंटरिंग प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस, प्लेट मिल से लगातार श्रमिकों द्वारा सदस्यता ग्रहण की जा रही है, जिससे इंटक यूनियन में ठेका श्रमिकों की संख्या 3000 हो गई है।
जानिए क्या बोले ठेका यूनियन के अध्यक्ष
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने कहा, एचएसएलटी, ठेका श्रमिकों के बीएसपी में नियमितीकरण एवं उनके केवाईसी से संबंधित समस्या के निराकरण के लिए एवं मेडिकल संबंधित समस्या के लिए उच्च प्रबंधन से चर्चा कर निराकरण किया जाएगा। कार्यकारिणी की बैठक में सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह, आर दिनेश, बसंत कुमार, नरेंद्र श्रीवास्तव, अशोक कुमार, गुरुदेव साहू, जसवीर सिंह, गुलाब दास, सुरेश कुमार, ऋषि राम साहू, नारायण, बलराम वर्मा, दामन नारायण, ज्ञानेश्वर अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।