- कर्मचारियों ने देखा कि ACT/OCT के प्रशिक्षणार्थी टेबल और कुर्सियों की अनुपलब्धता के कारण जमीन पर बैठकर खाना खा रहे थे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से एक बड़ी खबर आ रही है। विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग मानव संसाधन विकास (Human Resource Development) केंद्र BTI में चल रही है, जिसके प्रशिक्षणार्थी जब खाना खाने के लिए पहुंचे तो खाने की क्वालिटी (Quality) को देखकर भड़क गए। हंगामा हो गया। नाराजगी का रायता फैल चुका है। यूनियन नेताओं ने भी नाराजी जाहिर की है। इस बाबत उच्च प्रबंधन से बातचीत की जाएगी।
कर्मचारी पतली दाल, खराब मिठाई, रायता में गायब बूंदी, मटर पनीर में गायब पनीर की सब्जी को देखकर बहुत नाराज हुए। कई कर्मचारियों ने इंचार्ज सुभाष पटेल के पास जा पहुंचे और अपनी नाराजगी व्यक्त की।
ये खबर भी पढ़ें : Good News: NMDC के लिए सुनहरा अवसर, ऑस्ट्रेलिया में गोल्ड खनन शुरू
सुभाष पटेल (Subhash Patel) ने कर्मचारियों को कहा कि पहले भी खाने की गुणवत्ता की शिकायत पर हमने कैंटीन का ठेका लेने वाले से पेनाल्टी वसूला है। कर्मचारियों को उन्होंने लिखित में शिकायत देने को कहा। सुभाष भाई पटेल भी कर्मचारियों के साथ नजर आए।
महारत्न कंपनी के प्रशिक्षु जमीन पर बैठकर खाना खा रहे थे
कर्मचारियों ने देखा कि ACT/OCT के प्रशिक्षणार्थी टेबल और कुर्सियों की अनुपलब्धता के कारण जमीन पर बैठकर खाना खा रहे थे। 150 प्रशिक्षणार्थियों में 100 प्रशिक्षणार्थी ACT/OCT थे। लेकिन वहां पर ना कोई टेबल और ना ही कोई कुर्सी थी, जिस पर बैठकर कोई खाना खा सके।
कोई बाहर खड़े होकर, कोई जमीन पर बैठकर खाना खा रहा था। कैंटीन की अव्यवस्था का आलम यह था कि सभी खाने को देखकर और वहां की अव्यवस्था को देखकर प्रबंधन को कोस रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें : NPS की ताजा खबर: सरकारी कर्मचारियों की पेंशन, अधिकार और बकाया राशि का पढ़िए जवाब
कर्मचारियों ने प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन
कर्मचारियों ने अपनी शिकायतों का ज्ञापन बनाकर हस्ताक्षर किया। इस शिकायती पत्र को HRD की इंचार्ज निशा सोनी को सौंपा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 80 रुपए का ठेका रिवर्स ऑप्शन के बाद L1 के तहत 51 रुपए में लिया गया है और वह 51 रुपए के हिसाब से खाना खिला रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus: गुस्साए कर्मचारी 3 दिन तक हड़ताल को तैयार, ISP में शुरू हुआ प्रहार
कर्मचारियों ने कहा कि इसका खामियाजा हम क्यों भुगते। हम कर्मचारियों को अच्छी क्वालिटी का खाना उपलब्ध करावाना प्रबंधन की जिम्मेदारी है।
बीएमडीसी में भी क्या इसी क्वालिटी का खाना अधिकारियों को देते हैं
भड़के कर्मचारियों ने कहा कि अधिकारियों के ट्रेनिंग सेंटर बीएमडीसी में भी क्या इसी क्वालिटी का खाना अधिकारियों को खिलाया जाता है। प्रबंधन को ऐसी ठेका कंपनी को ब्लैक लिस्ट करके हमें पैक्ड फूड देना चाहिए।