Bhilai Steel Plant ने सील कर दी मिराज़ सिनेमा की दुकानें, पढ़िए क्या-क्या हुआ

  • भिलाई इस्पात संयंत्र ने की अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्यवाही

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) ने टाउनशिप (Township) स्थित मिराज सिनेमा के खिलाफ दूसरी कार्रवाई को अंजाम दे दिया है। गुरुवार सुबह पुलिस बल के साथ पहुंची टीम ने दुकानों को सील कर दिया है। पूरी कार्रवाई को किस तरह से अंजाम दिया गया, इसे विस्तार से पढ़िए।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन पर अधिकारियों का पुतला दहन, रायपुर तक कारोबारी नाते का आरोप

संपदा न्यायालय (Estate court) द्वारा जारी डिक्री आदेश के आधार पर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL-Bhilai Steel Plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा 27 दिसम्बर, 2023 को टाउनशिप क्षेत्र के अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए बेदखली अभियान चलाया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: EL इंकैशमेंट का माड्यूल 4 दिन के लिए खुलेगा, उठाइए फायदा

इसके तहत बीएसपी भूमि पर सुरेश कोठारी, पुत्र स्व. आसकरण कोठारी तथा अंजय सुराणा पुत्र स्व. फूलचंद सुराणा द्वारा निर्मित अवैध कब्जों को हटाया गया। 28 दिसम्बर 2023 को मिराज सिनेमा के ही शेष क्षेत्र 8400 स्कवायर फीट पर स्थित परिसर एवं दुकानों को सील किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP में सेफ्टी ट्रेनिंग लेते समय मजदूर की मौत, मचा हड़कंप

इससे पूर्व भी संपदा न्यायालय के आदेश पर 4 फरवरी 2023 को 23100 स्कवायर फीट में मिराज सिनेमा पर कार्यवाही करते हुए सील किया गया था। पूर्व की यह कार्यवाही मिराज सिनेमा के एक लीज के हिस्से पर की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें : PM मोदी से मिले CM विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम, हुई ये बात

आज की गई कार्यवाही मिराज सिनेमा (Miraj Cinema) के शेष दूसरी लीज के हिस्से पर की गई। कार्यवाही के दौरान कब्जाधारियों को परिसर से बेदखल कर परिसर को यथावत स्थिति में ही में सील किया गया। कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार के सामानों की जप्ती नही बनायी गयी है तथा कार्यवाही के दौरान उपस्थित गवाहों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार किया गया। उपरोक्त प्रकरण में किसी भी न्यायालय से कोई रिलीफ या स्टे नहीं प्राप्त हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी राज्य बीमा निगम ESIC का फायदा तो उठाइए, कैंसर तक का हो रहा इलाज

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की भूमि/परिसर पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने की कार्यवाही भूमि अनुभाग के सर्वेक्षक  द्वारा चिन्हांकन के पश्चात की जाती है। कार्यवाही में प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित निजी सुरक्षा गार्डस (महिला सुरक्षा गार्ड सहित), भिलाई नगर पालिक निगम, पुलिस प्रशासन, कोतवाली थाना के टीआई मनोज प्रजापति, कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्यामलाल साहू, ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा भूमि अनुभाग, शॉप अनुभाग से अधिकारी व कर्मचारी, कार्यवाही में उपयोगी एंबुलेंस, जेसीबी मशीन, ट्रेक्टर-ट्राली इत्यादि संसाधनों के साथ लगभग 150 लोगों की टीम शामिल थी।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh Cabinet: विष्णु मंत्रिमंडल में कई चर्चित और बड़े चेहरों को नहीं मिली जगह

बीएसपी भूमि/परिसर पर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ बेदखली की कार्यवाही पुलिस बल थाना कोतवाली एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्यामलाल साहू की उपस्थिति में की गयी।

ये खबर भी पढ़ें : रोजगार से जुड़ी बहुत ही जरूरी खबर, राष्ट्रीय कॅरियर सेवा का उठाइए फायदा