सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट से 8/80 मिलियन टन उत्पादन का जश्न मनाने के लिए टीम निर्माण उपायों के रूप में फ्लड लाइट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। सिंटर प्लांट SP-2 और SP-3 के सभी कर्मचारियों ने टूर्नामेंट में टीम भावना से भाग लिया एवं दर्शक बन कर अपनी सक्रिय प्रतिभागिता का प्रदर्शन किया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) तापस दासगुप्ता द्वारा गुब्बारों को आसमान की ओर को छोड़कर किया गया। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) पीके सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (पावर फैसिलिटी ) राजीव पान्डेय, मुख्य महाप्रबंधक (सीईटी भिलाई सेंटर) प्रणय कुमार आदि मौजूद रहे।
इस टूर्नामेंट को आयोजित करने एवं सफल बनाने में मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) एके. दत्ता, महाप्रबंधक प्रभारी (सिंटर प्लांट-3) एमआरके. शरीफ एवं महाप्रबंधक प्रभारी (सिंटर प्लांट-2) वी कुलकर्णी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
टूर्नामेंट का आयोजन 12 जून 2023 से 13 जून 2023 को शाम 7 बजे से 11 बजे तक नेहरू कल्चरल हाउस के समीप सेक्टर-1 क्रिकेट स्टेडियम में किया गया। इस टूर्नामेंट मे SP-2 और SP-3 की कुल 6 टीमों ने भाग लिया।
खेल में प्रतियोगिता की एक भावना निहित होती है, जो कर्मियों को टीम वर्क में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। इसलिए सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन समय-समय पर इस तरह के खेल टूर्नामेंट आयोजित करता रहा है। साथ ही खेल, कर्मचारियों को व्यक्तिगत स्तर पर विश्वास और टीम भावना को बढ़ावा देने के लिए जोड़ता है।