- सेक्टर-1 स्टेडियम में Sinter cup 2023 का फाइनल मैच खेला गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के सिंटरिंग प्लांट (Sinter Plant) के कार्मिकों का हौसला बढ़ाने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ। उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए कार्मिकों में टीम वर्क की भावना पैदा करने उद्देश्य से यह टूर्नामेंट हुआ, जिसका खिताब Exhauster Ki Shan (SP-3) की टीम ने जीत लिया है।
भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन के कार्मिकों ने किया बेहतरीन काम, मिला इनाम
पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 आवेर में 5 विकेट खोकर 92 रन बनाया। जवाब में उतरी Sinter ki Shan (SP-2) की टीम 6 विकेट खोकर महज 66 रन ही बना सकी।
इस तरह 28 रन से Sinter ki Shan (SP-2) की टीम मैच हार गई। Exhauster Ki Shan (SP-3) के संजय चौधरी मैन ऑफ मैच (Man of the Match) और मैन ऑफ सीरिज (Man of the Series) बने। संजय ने 4 विकेट लिए और 23 रन बनाए।
SAIL कर्मचारी पदनाम को लेकर होते रहे बदनाम, अपनाइए कलस्टर वाइज Designation का ये फॉर्मूला
सेक्टर-1 स्टेडियम में Sinter cup 2023 का फाइनल मैच खेला गया। पुरस्कार समारोह में बीएसपी के ईडी वर्क्स अंजनी कुमार, ईडी पीएंडए पवन कुमार, सीजीएम मैकेनिकल, सीजीएम इंचार्ज सर्विसेस, सीजीएम इंचार्ज एमएंडयू, सीजीएम पीबीएस, ओए अध्यक्ष एनके बंछोर, महासचिव परविंदर आदि मौजूद रहे।
Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट: मालगाड़ी की चपेट में आई NSPCL में तैनात CISF इंस्पेक्टर की कार
बता दें कि 12 जून से 13 जून के बीच लीग मैच खेले गए थे। इसका फाइनल 31 अक्टूबर को खेला गया। एसपी-2 से 3 और एसपी-3 से 3 टीम ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।
खेल में प्रतियोगिता की एक भावना निहित होती है, जो कर्मियों को टीम वर्क में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। इसलिए सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन समय-समय पर इस तरह के खेल टूर्नामेंट आयोजित करता रहा है। साथ ही खेल, कर्मचारियों को व्यक्तिगत स्तर पर विश्वास और टीम भावना को बढ़ावा देने के लिए जोड़ता है।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant OA: बीएसपी अधिकारियों की किडनी जांच और बचाव का बताया तरीका