भिलाई स्टील प्लांट: चोरी का लोहा फेंका सड़क पर, मालवाहक में लोड करते कर्मियों ने धरा

  • पुलिस और सीआइएसएफ मौके पर पहुंची। वाहन जब्त।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) से भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से लगातार लोहा चोरी हो रहा है। भिलाई के कबाड़ियों के यहां यह खप रहा है। पुलिस से लेकर हर किसी को यह जानकारी है, लेकिन सब मौज काट रहे हैं। सोमवार रात बीएसपी के लोहे को छोटे मालवाहक में रखते हुए कर्मचारियों ने धर-दबोचा। ड्यूटी जा रहे कर्मचारी जब तक बाइक सड़क किनारे लगाकर रंगे हाथ पकड़ते, तब तक चोर मौके से फरार हो गए।

ये खबर भी पढ़ें: Big news: छत्तीसगढ़ कोयला और कस्टम मीलिंग घोटाले के आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट, ईडी ने कसा शिकंजा

बीएसपी कर्मचारियों (BSP Employees) के मुताबिक रिफ्रेक्ट्री स्टोर (Refractory Store) से इस्पात भवन मार्ग पर करीब 50 मीटर की दूरी पर छोटा मालवाहक सीजी 07 एयू 8643 में कुछ लोग लोहा लोड कर रहे थे। सड़क पर इस तरह से लोहा लोड होते देख आवाज लगाते हुए कर्मचारी बाइक रोकने लगे।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ जॉब न्यूज: पीएचई में 261 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू

मालवाहक में कुछ लोहा और एक रेंजर साइकिल थी। तत्काल सीआइएसएफ (CISF) को सूचना दी गई। पुलिस को भी जानकारी दी गई। खबर मिलते ही सीआइएसएफ जवान और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। वाहन को जब्त कर लिया गया है। घटना रात करीब साढ़े 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: रुआबांधा साप्ताहिक बाजार हटाइए मैडम, दिलाइए वृद्धा पेंशन, लोक कलाकार पेंशन

पूरे घटनाक्रम की जानकारी लगते ही एचएमएस के महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि निश्चित रूप से इसकी जांच होनी चाहिए। इस तरह की घटना लगातार हो रही है। आशंका जताया जा रहा है कि प्लांट से निकलने वाले बड़े ट्रक से अतिरिक्त लोहा बाहर आता है, जो सड़क किनारे इस तरह फेंक दिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील के साथ सेनेटरी पैड पर भी Bhilai Steel Plant का ध्यान, डिटेल पढ़िए श्रीमान, कीमत सिर्फ 2 रुपए

इसके बाद पीछे से छोटा मालवाहक लाया जाता है। चोरी के लोहे को उसमें लोड कर दिया जाता है। यह सब माल भिलाई के कबाड़ियों के यहां खप रहा है। जिला पुलिस को इस मामले पर सख्त एक्शन लेने की जरूरत है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला इस्पात संयंत्र: SMS-2 ने कास्टिंग में बनाया नया रिकॉर्ड

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें