सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी स्वच्छता श्रमदान स्वच्छता ही सेवा 2025 का आयोजन परिवहन एवं डीजल संगठन विभाग के रॉ मटेरियल स्टेशन में अभियान चलाया गया।
मनोज प्रसाद-महाप्रबंधक जॉन मिंज महाप्रबंधक, जितेंद्र कुमार महाप्रबंधक, योगेश ठाकुर उप महाप्रबंधक, सौरभ देशपांडे सहायक महाप्रबंधक, अवनीत शुक्ला सहायक महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों और कर्मचारियो के साथ साथ ठेका श्रमिकों ने भी स्वच्छता की शपथ ली।
कार्मिकों ने भविष्य में भी अपने कार्य स्थल को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया और श्रमदान कर सफ़ाई कार्य में भाग लिया। कार्यक्रम में एच आर विभाग की ओर से डॉ. उपेंद्र शर्मा सहायक प्रबंधक एवं साजिद हुसैन खान अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी ने भाग लिया।