
अटैच बाथरूम के साथ दो नए कमरे व बैंक्वेट-हॉल का निर्माण किया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग द्वारा सेक्टर-4 में नवीनीकृत इस्पात क्लब का उद्घाटन, 22 अप्रैल 2025 को मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार द्वारा किया गया।
मुख्य महाप्रबन्धक (टीएसडी एवं सीएसआर) उत्पल दत्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबन्धक (एच आर) संदीप माथुर, महाप्रबन्धक (टीएसडी) विष्णु के पाठक, अध्यक्ष (इस्पात क्लब, सेक्टर-4) नन्द किशोर साहू उपस्थित थे।
इस अवसर पर उप-महाप्रबंधक (जल आपूर्ति विभाग) डीसी सिंह, उप-महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) रणवीर सिंह, उप-महाप्रबंधक (इडी एचआर सचिवालय) राजीव कुमार, सहायक महाप्रबंधक (सिविल) सरोज झा, कार्यकारी अध्यक्ष (इस्पात क्लब, सेक्टर-4) रवि सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार ने समय पर कार्य को पूरा करने लिए सभी सम्बंधित विभागों की सराहना की और सभी को नवीनीकृत इस्पात क्लब को सौपें जाने की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि प्रबंधन संयंत्र में उत्पादन को बढ़ाने की चर्चा के साथ-साथ अपने कर्मचारियों के हित और सुख सुविधाओं के बारे में भी सोचती है। उन्होंने संयंत्र के बाहर कर्मचारियों की सामाजिक जिम्मेदारी के विषय में चर्चा करते हुए सर्वसुविधायुक्त नवीनीकृत इस्पात क्लब की आवश्यकता और उसके उपयोग पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने क्लब के नियमित देख-रेख और उससे विवेकपूर्ण तरीके से लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया।
मुख्य महाप्रबन्धक (टीएसडी एवं सीएसआर) उत्पल दत्ता सहित विशेष अतिथियों ने भी अपने आशीर्वचन के साथ इस नवीनीकृत इस्पात क्लब के लिए शुभकामनायें और बधाई प्रेषित की।
भिलाई इस्पात संयंत्र, इस्पात उत्पादन के साथ साथ अपने कर्मचारियों की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखता है। संयंत्र इस्पात नगरी के सौंदर्याकरण के लिए इन दिनों कई परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है।
इन परियोजनाओं के तहत, सड़कों की मरम्मत एवं चौकों के जीर्णोद्धार सहित पुराने इस्पात क्लबों के रेनोवेशन का कार्य भी किया जा रहा है। टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों में स्थित इस्पात क्लबों के रेनोवेशन कार्य की शुरुआत इस्पात क्लब सेक्टर 7 के नवीनीकरण के साथ की गई थी।
साथ ही कार्यक्रम में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारी श्री रविशंकर सिंह के साथ हरिशंकर चतुर्वेदी, सुरेन्द्र चौहान, कैलाश सिंह, कार्तिक पाण्डेय, सुदीप सेनगुप्ता, अमित कुमार सिंह, अशोक कुमार, राम कुमार, संजय प्रताप, अरविन्द सिंह, रमेश दत्त पांडे, अनिल सिंह, उमेश मिश्रा, राकेश मिश्रा, प्रकाश सोनी, चंद्रकांत पटेल एवं दीनानाथ की भी मौजूदगी रही।
उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा सिविल नवीनीकरण के अंतर्गत इस्पात क्लब सेक्टर -7 की तर्ज पर इस्पात क्लब सेक्टर-4 का आंतरिक और बाह्य रूप से पूर्ण नवीनीकरण किया गया। अटैच बाथरूम के साथ दो नए कमरे व बैंक्वेट-हॉल का निर्माण किया गया है।
इसके अलावा दो नए स्टेज बनाए गए हैं व बाउंड्रीवाल की मरम्मत के साथ ही इस्पात क्लब प्रांगण के अंदर के रोड की रेकार्पेटिंग व एक वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण भी किया गया है।