Bhilai Steel Plant ने संयुक्त यूनियन से कहा-हड़ताल अवैध, कर्मियों को जबरन रोकने पर होगा सख्त एक्शन

Bhilai Steel Plant told the joint union that the strike is illegal, strict action will be taken if workers are forcibly stopped
  • 28 अक्टूबर को शांति पूर्वक हड़ताल हुई थी।
  • अब 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल है।
  • 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन और फेडरेशन का आह्वान है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन और फेडरेशन के आह्वान पर 9 जुलाई को होने वाली हड़ताल को भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने अवैध घोषित कर दिया है। जो कर्मचारी हड़ताल में शामिल होगा, उस पर सख्त एक्शन लेने की बात बोल दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे आ रहे छत्तीसगढ़, तैयारी में जुटे कांग्रेसी, भिलाई में अहम बैठक

साथ ही यूनियन नेताओं को चेतावनी दी गई कि अगर, किसी भी कर्मचारी का हाथ पकड़ा या गाड़ी के आगे किसी तरह का नाटक हुआ तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में हिंदी पर महाज्ञान, पुरस्कार ले गए ये श्रीमान

Shramik Day

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) में हड़ताल को विफल करने के लिए बीएसपी के सीजीएम पर्सनल संदीप माथुर की अध्यक्षता में शनिवार को इस्पात भवन में बैठक हुई। हड़ताल की नोटिस देने वाली 7 यूनियन के नेताओं को प्रबंधन ने अपना पक्ष बता दिया है। यूनियन नेताओं ने भी आश्वासन दिया है कि हड़ताल शांतिपूर्वक रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में छतों की मरम्मत का नया दौर, एपीपी तकनीक से मिल रहा बेहतर समाधान

हड़ताल की नोटिस देने वाली यूनियनें सीटू, एचएमएस, एटक, लोइमू, स्टील वर्कर्स यूनियन, एक्टू, इंटक नेताओं के साथ करीब पौन घंटे तक बैठक हुई। बैठक में प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि हड़ताल के लिए बीएसपी के प्रवेश द्वार पर किसी तरह का विवाद होता है तो यूनियन जिम्मेदार होगी। अगर कोई कर्मचारी स्वेच्छा से नहीं रुकता है तो जबरन रोकने कोशिश करने वालों पर सख्ती होगी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में शामिल 6 नवीन फोम टेंडर

प्रबंधन की ओर से इसके लिए सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की मदद ली जा रही है। यूनियन की ओर से कहा गया कि हड़ताल कर्मचारियों का हक है। यह अवैध नहीं हो सकती है। प्रबंधन गलत धारणा बना रही है। 28 अक्टूबर को शांति पूर्वक हड़ताल हुई थी। अब 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल है। 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन और फेडरेशन का आह्वान है।

ये खबर भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी करने वाले 2 प्रबंधकों संग 3 को 3 साल की सजा