सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट के आधा दर्जन अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है। इनमें से ज्यादा को अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल गई है। बीएसपी प्रबंधन की ओर से ट्रांसफर और अतिरिक्त पदभार का आदेश जारी कर दिया गया है।
बीएसपी टाउनशिप में लंबे समय से जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले जीएम इंचार्ज टीएसडी विजय शर्मा अब जीएम स्पोर्ट्स, कल्चरल की जिम्मेदारी देखेंगे। वह सीजीएम एचआर को रिपोर्ट करेंगे। वहीं, जीएम एचआर-नॉन वर्क्स एंड माइंस सूरज कुमार सोनी को अब जीएम एचआर वर्क्स की जिम्मेदारी दी गई है।
इस कुर्सी पर बैठने वाली शीजा मैथ्यू Sabbatical लीव पर 15 जुलाई से जा रही हैं। इसलिए इनके स्थान पर सूरज सोनी को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, जीएम एचआर-आइआर एंड सीएलसी जेएन ठाकुर को नई जिम्मेदारी के रूप में जीएम एचआर नॉन वर्क्स एंड माइंस का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। आइआर एंड सीएलसी में हाल ही प्रमोशन पाने वाले विकास चंद्रा को जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन, विकास चंद्रा जेएन ठाकुर को ही रिपोर्ट करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें बधाई हो…ईपीएस 95 हायर पेंशन यहां चालू, 18 लाख मिला एरियर
इसी तरह जीएम एचआर-मेडिकल आर रंजनी अब जीएम एचआर नॉन वर्क्स का कामकाज मेडिकल के साथ देखती रहेंगी। जीएम एलएंडए का दायित्व सौमिक डे को सौंपा गया है। अब तक यह विभाग जीएम एलएंडए एंड पीआर जैकब कुरियन के पास था। सौमिक डे, जैकब कुरियन को ही रिपोर्ट करेंगे।
बीएसपी के आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि विकास चंद्रा-जीएम (एचआर-आईआर और सीएलसी) और आर रंजनी-जीएम (एचआर-नॉन वर्क्स) जीएम (एचआर-नॉन वर्क्स और माइंस) को रिपोर्ट करेंगे।