मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले Bhilai Steel Plant के डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्रा, ये मिला आदेश

Bhilai Steel Plant's Director Incharge CR Mohapatra met Chief Minister Vishnu Dev Sai
  • भिलाई स्टील प्लांट द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) मद का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य और स्थानीय क्षेत्र के विकास में प्राथमिकता से करें।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के नवागत डायरेक्टर इंचार्ज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) से मुलाकात की। रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के नवनियुक्त निदेशक चित्त रंजन महापात्र ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर महापात्र ने मुख्यमंत्री साय को पुष्पगुच्छ, शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने महापात्र को उनकी नवीन पदस्थापना पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा में परिवार को 25 लाख, एम्बुलेंस-अंतिम संस्कार खर्च 25 हजार, 10 अगस्त तक तारीख

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel Plant) द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) मद का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य और स्थानीय क्षेत्र के समग्र विकास में प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भिलाई स्टील प्लांट प्रदेश के विकास में प्रभावी योगदान देगा।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ED Works QC Trophy, 40 टीमों का जलवा