- ईस्ट और वेस्ट जोन खत्म। सेक्टर-8 आफिस पर पूरी तरह से निर्भरता खत्म।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों और अधिकारियों को आवास से जुड़ी समस्या का समाधान कराना अब और आसान हो जाएगा। सेक्टर-8 सिविल आफिस (Sector 8 Civil Office) के कामकाज को 4 ज़ोन में बांट दिया गया है। अब हर ज़ोन का इंचार्ज एजीएम (AGM) को बनाया गया है, जो जीएम, सीजीएम को रिपोर्ट करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट के सीआरएम-3 को मिली एक और सौगात
सिविल के कामकाज को लेकर पहले ईस्ट और वेस्ट जोन ही था। सेक्टर-8 आफिस (Sector 8 Office) से पूरी व्यवस्था संचालित होती थी। कामकाज प्रभावित होता था, जिसकी वजह से कार्मिक सबसे ज्यादा तनाव में रहते थे। आवास से जुड़ी शिकायत सीजीएम तक बात पहुंचती है।
ये खबर भी पढ़ें : ट्रांसजेडरों का ये रूप देख हर कोई दंग, रायपुरियंस का जीता दिल
ईडी और डायरेक्टर इंचार्ज को भी कार्मिक कोसते हैं। अब समस्या समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है। पूरे टाउनशिप को 4 जोन में बांट दिया गया है, जहां एक-एक एजीएम को जिम्मेदारी दी गई है। अब यही एजीएम पूरी तरह से जिम्मेदार माने जाएंगे। किस ज़ोन में कौन इंचार्ज होगा, यह आप Suchnaji.com में पढ़ लीजिए।
न 1 में इस्पात भवन, कैंप-1 व 2, खुर्सीपार, सेक्टर-3 व 4 है। इसके इंचार्ज एजीएम (Incharge AGM) कमरूद्दीन होंगे। इस्पात भवन का कामकाज दयावीर मिश्र, श्याम दास, खुर्सीपार का रमेश मिश्र, सेक्टर-1 व 2 के सुपरवाइजर सतीश कुमार बोकड़े, राम मूर्ति, सेक्टर-3 व 4 का कामकाज ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, मनोज कुमार मिश्र, जोनल आफिस का कामकाज वीवी श्रीधर देखेंगे।
इसी तरह ज़ोन 2 के इंचार्ज एजीएम (Incharge AGM) सरोज झा को बनाया गया है। सेक्टर-5 (Sector 5), सिविक सेंटर (Civic Center), जनरल सेक्शन (General Section) का कामकाज केशू कुमार, उधो सिंह, सेक्टर-6 व 7 में सूर्यकांत नायक, प्रोतिम घोष, सेक्टर-10 में राकेश वर्मा, संजय कुमार और जोनल आफिस में सुपरवाइजर संजय कुमार श्रीवास्तव, दुर्गा सिंह सेंगर होंगे।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant में 19 अफसरों का एक साथ ट्रांसफर, पढ़िए नाम
वहीं, ज़ोन 3 में रुआबांधा, भिलाई निवास, जयंती स्टेडियम, भिलाई क्लब, टीए बिल्डिंग के इंचार्ज एजीएम निखिलेश मिश्र होंगे। रुआबांधा, भिलाई निवास, जयंती स्टेडियम (Jayanti Stadium), भिलाई क्लब, टीए बिल्डिंग (TA Building) का कामकाज अशोक कुमार, केशव विश्वकर्मा, आसिफ इकबाल, एमएस एंड आरएस का राजकुमार भौर्या, विक्रम कुमार, जोनल आफिस का रविंद्र नाथ संभालेंगे।
वहीं, ज़ोन 4 में सेक्टर-8, 32 बंगला, स्टील क्लब, सेक्टर-9 (Sector 9), हॉस्पिटल सेक्टर (Hospital Sector), डीबी के इंचार्ज एजीएम (Incharge AGM) अनिल सिंह होंगे। सेक्टर-8, 32 बंगला, स्टील क्लब का कामकाज संतु राम तारम, अमर सिंह, विजय नारायण प्रसाद, सेक्टर-9, डीबी एंड हास्पिटल सेक्टर का राम लाल, ओंकार प्रसाद कौमिक, अरुण कुमार चौधरी और प्रसन्ना कुमार साहू जोनल आफिस देखेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : CG Education News: विज्ञान को रोचक तरीके से पढ़ाने के तरीके सीखा शिक्षकों ने