Suchnaji

Bhilai Township: सेक्टर 10 Zonal Market में कब्जेदारों पर बड़ा एक्शन

Bhilai Township: सेक्टर 10 Zonal Market में कब्जेदारों पर बड़ा एक्शन
  • पूर्व में भी ठेले वालों को इंफोर्समेंट विभाग द्वारा सड़क किनारे ठेले नहीं लगाने की समझाइश दी गई थी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) से कब्जेदारों को खदेड़ने का सिलसिला जारी है। सड़क किनारे कब्जा करके धंधा करने वालों पर मंगलवार को कार्रवाई की गई है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : BSP NEWS: सभी कर्मचारियों को दिया जाए मोबाइल सिम, EL, HPL न हो लैप्स

सेल भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के इंफोर्समेंट (enforcement) द्वारा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से संपदा न्यालय के आदेश पर सेक्टर 10 Zonal Market अभियान चलाया। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क किनारे लगने वाले ठेले, खोमचे के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कुछ ठेले का पंचनामा बनाकर जब्त किया गया।

Bhilai Township: Big action against encroachers in Sector 10 Zonal Market
इंफोर्समेंट विभाग द्वारा कब्जेधारियों, भू-माफियाओं और दलालों के विरुद्ध कार्यवाही किया जा रहा है। कार्यवाही जारी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township के इन सेक्टरों में बिजली सप्लाई रहेगी बंद

पूर्व में भी इन ठेले वालों को इंफोर्समेंट विभाग द्वारा सड़क किनारे ठेले नहीं लगाने की समझाइश दी गई थी। किंतु इनके द्वारा ठेलों को नहीं हटाया गया, उसके उपरांत संपदा न्यालय के आदेशानुसार इन ठेला संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया। इंफोर्समेंट विभाग ( Enforcement Department) द्वारा कब्जेधारियों, भू-माफियाओं और दलालों के विरुद्ध कार्यवाही किया जा रहा है। विभाग का कहना है कि कब्जेधारियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : Big News: रणजी ट्रॉफी के लिए बनी छत्तीसगढ़ की टीम, भिलाई के अमनदीप के हाथ टीम की कमान

बता दें कि पिछले दो साल से बीएसपी का इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ( Enforcement Department) काफी सक्रिय है। 1 हजार से अधिक कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है। वहीं, बड़ी कार्रवाई की बात की जाए तो मिराज सिनेमा को भी सील किया जा चुका है। करीब 7 करोड़ रुपए का बकाया है। फरवरी में थिएटर को सील किया गया था। अब दुकानों को सील कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : CG PSC Exam 2023-24: CG PSC में टॉप करके भी नहीं बन पाएंगे DSP, जानें बड़ी वजह, एप्लीकेशन की आज लास्ट डेट

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117