
अन्नापूर्णा वस्त्र भंडार के ऊपरी फ्लोर में गोदाम बनाया गया है, जहां दिन में कर्मचारी खाना खाने के बाद आराम करते हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप से बड़ी खबर आ रही है। सेक्टर 4 मार्केट स्थित अन्नापूर्णा वस्त्र भंडार का एक कर्मचारी ऊपरी मंजिल से नीचे सड़क पर गिर गया। दावा किया जा रहा है कि कर्मचारी की मौत हो गई है। वहीं, पुलिस अब तक इसकी पुष्टि नहीं कर सकती है। टीआई का कहना है कि टीम को मौके पर भेजा हूं। पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं हो सकती है।
बताया जा रहा है कि अन्नापूर्णा वस्त्र भंडार के ऊपरी फ्लोर में गोदाम बनाया गया है, जहां दिन में कर्मचारी खाना खाने के बाद आराम करते हैं। यहीं तीन-चार कर्मचारी खाना खाने के बाद मौजूद थे। इसमें से पाटन के सुभाष चौक निवासी 20 वर्षीय कार्तिक सिन्हा भी शामिल था। कार्मिक सड़क पर कैसे गिरा, यह किसी को पता नहीं है।
फिलहाल, आत्महत्या का ऐंगल सामने आ रहा है। किसी के द्वारा धक्का देने या आत्महत्या की बात जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। कुछ दिन पूर्व ही कार्तिक काम सीखने के लिए यहां आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब युवक सड़क पर गिरा तो सिर फट गया था। मौके पर ही मौत हो गई थी।