Suchnaji

Bhilai Township Traffic System: SP अभिषेक पल्लव ने BSP अफसरों संग बदला बोरिया गेट का ट्रैफिक सिस्टम, बनेगा पुलिस सहायता केंद्र, इन वाहनों पर बैन

Bhilai Township Traffic System: SP अभिषेक पल्लव ने BSP अफसरों संग बदला बोरिया गेट का ट्रैफिक सिस्टम, बनेगा पुलिस सहायता केंद्र, इन वाहनों पर बैन
  • एसपी दुर्ग डाक्टर अभिषेक पल्लव, डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर, सीजीएम टाउनशिप वाई सपकाले, सीजीएम स्पेशल प्रोजेक्ट एसवी नंदनवार, जीएम सेफ्टी जीबी सिंह, जीएम आइआर जेएन ठाकुर, टीआई भट्‌ठी थाना एके कुशवाहा की मौजूदगी में प्लान बना।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप की ट्रैफिक व्यवस्था को एक बार फिर से बदल दिया गया है। अब कोई भी भारी वाहन सेंट्रल एवेन्यू से होते हुए बोरिया गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे। सिर्फ भिलाई स्टील प्लांट में दाखिल होने वालों भारी वाहनों को छूट दी जाएगी। इसके अलावा अन्य जो भी वाहन टोल टैक्स बचाने के लिए बोरिया गेट की सड़क का इस्तेमाल करते थे, अब उन पर बैन लगा दिया गया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  BSP ने सभी यूनियन नेताओं को एक साथ बैठाकर किया ब्रेन वॉश, अनुशासन के दायरे में रहने का पढ़ाया पाठ

बोरिया गेट के सामने भारी वाहनों से लगने वाले जाम और हादसे का डर बना रहता है। इसको देखते हुए भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने मिलकर एक प्लान तैयार किया है। इसका जायजा लेने के लिए खुद एसपी दुर्ग डाक्टर अभिषेक पल्लव, डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर, सीजीएम टाउनशिप वाई सपकाले, सीजीएम स्पेशल प्रोजेक्ट एसवी नंदनवार, जीएम सेफ्टी जीबी सिंह, जीएम आइआर जेएन ठाकुर, टीआई भट्‌ठी थाना केके कुशवाहा शनिवार सुबह बोरिया गेट पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारियों को चाहिए Electric कार, स्कूटर और बाइक के लिए एडवांस

सभी अधिकारियों ने मौका-मुआयना किया। कहां-क्या व्यवस्था बनाई जा सकती है, मंथन किया गया। यातायात व्यवस्था को बेहतर करने और हादसों को रोकने का ठोस प्लान बनाया गया। पुलिस प्रशासन ने यह तय किया है कि बोरिया मार्केट की तरफ पुलिस सहायता केंद्र बनाया जाएगा। यातायात पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Township: कब्जे के खिलाफ हजारों अधिकारी-कर्मचारी उतरे सड़क पर, नारेबाजी और आक्रोश से दिया सियासी उलटफेर का संकेत

साथ ही सड़क पर भारी वाहनों को बेतरतीब खड़े होने से रोका जाएगा। इसके लिए पुरानी व्यवस्था पर अब सख्ती से अमल किया जाएगा। बीएसएनएल चौक की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को पहले बोरिया मार्केट में बनाए पार्किंग में दाखिल किया जाएगा। यहां से टोकन सिस्टम के जरिए वाहनों को बाहर निकाला जाएगा और वे प्लांट में दाखिल होंगी। यह व्यवस्था पहले से बनाई गई लेकिन अमल नहीं हो सका। बैरियर टूटने की वजह से पूरी व्यवस्था ही चौपट हो चुकी है। फिलहाल, यातायात पुलिस यहां स्टापर लगाने जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Chairman: बोकारो स्टील प्लांट के DIC अमरेंदु प्रकाश के पास है दूसरी बार भी चेयरमैन बनने का मौका, 2030 में रिटायरमेंट

वहीं, इनके अलावा अन्य किसी भी बाहरी वाहनों की आवाजाही पर बैन रहेगा। टीआई ने खुद वहां मौजूद वाहन चालकों को बुलाकर स्पष्ट रूप से बोल दिया है कि इस मार्ग का उपयोग आप नहीं नहीं करेंगे। वहां मौजूद सीजीएम व जीएम ने भी बोला कि हाइवे का इस्तेमाल करें। इसी तरह बोरिया गेट के बाहर ठेका मजदूरों द्वारा बाइक पार्किंग को और बेहतर किया जाएगा। सड़क पर जाम से बचने के लिए इसको और अंदर किया जाएगा ताकि हादसे का डर न रहे।

इसी तरह एटीएम के पास लगी रेलिंग को और अंदर किया जाएगा। चौराहा और चौड़ा हो जाएगा। बता दें कि इस्पात भवन की तरफ जाने वाले मार्ग पर दोनों साइड बैरियर पहले ही लगाया जा चुका है। इस वजह से बोरिया गेट से इस्पात भवन मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही रुक चुकी है। इसी तरह अब बीएसएनएल चौक से बोरिया गेट की तरफ आवाजाही पर रोक लगाई जा रही है।