- श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन का शिक्षक सम्मान समारोह एवं भजन संध्या का आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाईl श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन (Shri Chaturbhuj Memorial Foundation) और बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) द्वारा 5 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह एवं भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा हैl समारोह शाम 7:00 बजे महात्मा गांधी सभागार कला मंदिर सिविक सेंटर में आयोजित किया गया हैl
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: यातायात विभाग का साथ मिलते ही बीएसएल ने उत्पादन में उड़ाया गर्दा
फाउंडेशन (Foundation) की सचिव जसवीर कौर (Jashveer Kaur) ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ अशोक कुमार पंडा-कार्यपालक निदेशक (वित्त व लेखा) समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर करेंगेl
ये खबर भी पढ़ें : मंत्रिपरिषद का बड़ा फैसला: सीएम भूपेश बघेल ने खोली सौगातों की झोली
बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) के महासचिव परविंदर सिंह, श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन (Shri Chaturbhuj Memorial Foundation) के संस्थापक डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव (Dr Arun Kumar Shrivastava), एनपी दीक्षित (NP Dixit)-पूर्व कुलपति दुर्ग विश्वविद्यालय, जेवाई. सपकाले-मुख्य प्रबंधक नगर सेवाएं तथा भिलाई के शिक्षाविद विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगेl
जसवीर कौर ने जानकारी दी है कि इस्पात नगरी में शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने वाले 21 शिक्षकों का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया जाएगाl सम्मान समारोह के तुरंत बाद भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी द्वारा ” एक शाम श्याम के नाम” पर आधारित चुनिंदा लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति दी जाएगीl फाउंडेशन ने शिक्षकों, बुद्धिजीवियों, शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े गणमान्य जनों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा कला संगीत प्रेमियों से आयोजन में उपस्थिति के लिए निवेदन किया है।