- अनेक सुविधाओं की मांग को लेकर सुर्खियों में बनी है महाराष्ट्र की IAS
- छत्तीसगढ़ के IAS पर मारपीट का लगा गंभीर आरोप।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। महाराष्ट्र कैडर की IAS पूजा खेडकर के विवाद की खबरें अभी सुर्खियों में तैर रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ के एक IAS पर मारपीट करने का आरोप लग चुका है। साथ ही अपने गनमैन, दफ्तर में तैनात वॉचमैन से भी पिटवाने का IAS पर गंभीर आरोप लगाया जा रहा है। इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज हो चुकी है। गिरफ्तारी भी की जा चुकी है।
दंतेवाडा में पदस्थ SDM ट्रेनी IAS जयंत नाहटा और जिले के ही भैरमबंद हल्का में तैनात पटवारी किशोर दीवान के बीच विवाद हो गया। पटवारी ने SDM पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही अपने गनमैन और वॉचमैन से भी पिटवाने का आरोप लगा रहे है। जबकि SDM जयंत नाहटा ने पटवारी के विरुद्ध FIR दर्ज करवाया दिया है।
IAS की शिकायत के बाद पटवारी किशोर दीवान पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने जैसी विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद पटवारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
आरोप लगाया जा रहा है कि विवाद के बाद IAS ने पटवारी का ट्रांसफर कर दिया। लेकिन IAS द्वारा कहा जा रहा है कि पटवारी किशोर पर पैसे लेकर काम करने जैसे 40 से ज्यादा शिकायतें हुई थी, जिसके बाद पटवारी को हटा दिया गया है और भैरमबंद से स्थानांतरिक कर कटेकल्याण भेज दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें इंडियन इंस्ट्रीट्यूट ऑफ वेल्डिंग Bhilai ब्रांच के चेयरमैन बने BSP CGM आरके बिसारे
इस मामले में छत्तीसगढ़ पटवारी संघ की इंट्री हो चुकी है। पटवारी से मारपीट, FIR और गिरफ्तारी के विरोध में छत्तीसगढ़ पटवारी संघ उतर चुका है।
संघ का आरोप है कि मामले में एक पक्षीय कार्रवाई की जा रही है, जो सरासर गलत है। इसके विरोध में छत्तीसगढ़ पटवारी संघ के अध्यक्ष सहित अन्य शीर्ष पदाधिकारियों सहित जिला स्तर के सदस्य आज दंतेवाडा में जुट रहे है।
गौरतलब है कि बीते दिनों महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अब भी काफी सुर्खियों में बनी हुई है। पूजा खडेकर इसके बाद पूजा की दिव्यांगता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र पर विवाद सहित मेडिकल चेकअप में बार-बार बुलाने के बाद भी अनुपस्थित