- भट्ठी थाना टीआई के मुताबिक पीड़ित पक्ष शाम को आया और अपनी शिकायत वापस लेकर चला गया था। अगर, एफआइआर दर्ज कराई गई होती तो निश्चत रूप से महिला एजीएम के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करती।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) की महिला एजीएम को सस्पेंड कर दिया गया है। इस्पात भवन (Ispat Bhawan) में तांडव मचाने वाली महिला अधिकारी पर गाज गिर गई है।
ट्रेनी के सिर पर टिफिन से वार करने, आफिस का कम्प्यूटर तोड़ने, सीवी टीवी कैमरा तोड़ने, सीआइएसएफ (CISF) जवानों से बदतमीजी और शीशे का ग्लास तोड़ने आदि का आरोप है।
कार्यस्थल पर बवाल करने की वजह से दहशत के साये में अन्य कार्मिक थे। बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) ने एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया है। महिला अधिकारी ने आदेश को स्वीकार कर लिया है। प्रबंधन ने इसकी पुष्टि भी कर दी है।
भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant)-बीएसपी के इंटरनल ऑडिट (Internal Audit) में कार्यरत एजीएम प्रियंका होरो के खिलाफ सारे सबूत जुटाने के बाद प्रबंधन ने शुक्रवार शाम का सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है। अब इंक्वायरी होगी। चार्जशीट जारी की जाएगी।
सीडीए रूल्स की चपेट में आ गईं मैडम
सेल सीडीए रूल्स के तहत आगे की विभागीय कार्रवाई की गई है। कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा या चार्जशीट दी जाएगी। इस पर फैसला होना है। अगर, चार्जशीट दी गई तो सीडीए रूल्स के तहत बड़ी सजा हो सकती है।
बताया जा रहा है कि करीब 45 वर्षीय एजीएम के पति भी भिलाई स्टील प्लांट में अधिकारी हैं। पति के साथ प्रियंका नहीं रहती हैं। एक बेटी है। 30 जून 2021 की हड़ताल के समय भी प्रियंका होरो ने हंगामा किया था। स्टैंड में लगी गाड़ियों को तोड़ दिया गया था।
टिफिन से ट्रेनी पर किया था वार
गुरुवार को इंटरनल ऑडिट (Internal Audit) में एक ट्रेनी के ऊपर टिफिन बाक्स खींचकर मारा था, जिसके बाद मामला भट्ठी थाने तक पहुंचा। पीड़ित ट्रेनी के पिता भी इस्पात भवन में कार्य करते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bhilai Steel Plant और State Bank of India में बड़ा समझौता, पढ़िए पूरी खबर
पुलिस से पीड़ित पक्ष ने शिकायत वापस लिया
भट्ठी थाना टीआई के मुताबिक पीड़ित पक्ष शाम को आया और अपनी शिकायत वापस लेकर चला गया था। अगर, एफआइआर दर्ज कराई गई होती तो निश्चत रूप से महिला एजीएम के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करती।