Suchnaji

Big Breaking News: बुधवार को SAIL अधिकारियों के खाते में सैलरी संग अधिकतम 7 लाख तक आ रही PRP

Big Breaking News: बुधवार को SAIL अधिकारियों के खाते में सैलरी संग अधिकतम 7 लाख तक आ रही PRP

सेल अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 का पीआरपी दिया जा रहा है।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited – SAIL) के अधिकारियों के लिए बड़ी खबर है। लंबे इंतजार के बाद बची हुई 40 प्रतिशत पीआरपी की राशि बुधवार को खाते में आ रही है। इसकी पुष्टि कर दी गई है।

AD DESCRIPTION

AITUC Foundation Day: 103 साल के संघर्षों को बोकारो में किया याद, पढ़िए क्या रहा खास

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

सेल कारपोरेट आफिस (SAIL Corporate Office) के मुताबिक अधिकारियों के खाते में पहले सैलरी आएगी। इसके बाद पीआरपी की राशि डाली जाएगी। शाम से पहले अधिकारियों को पीआरपी की रकम मिलने की संभावना है।

सेल अधिकारियों (SAIL Officers) को वित्तीय वर्ष 2021-22 का पीआरपी दिया जा रहा है। पूर्व में दो किस्तों में 60 प्रतिशत पीआरपी का भुगतान हो चुका है। अब आखिरी किस्त का भुगतान होने जा रहा है।

Big Breaking News: बुधवार को SAIL अधिकारियों के खाते में सैलरी संग अधिकतम 7 लाख तक आ रही PRP

जानिए लगभग कितनी पीआरपी आ सकती है खाते में 

सेल के आफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) के मुताबिक अधिकतम पीआरपी करीब 7 लाख से अधिक तक आ रही है। ग्रेड के हिसाब से पीआरपी की राशि बनती है। सीनियर मैनेजर स्तर के अधिकारियों को करीब 1 लाख रुपए तक पीआरपी बन रही है। जबकि सेल कारपोरेट आफिस के वरिष्ठ अधिकारियों की पीआरपी 7 लाख से अधिक हो सकती है।

Bokaro Steel Plant के 7 अधिकारी और 35 कर्मचारी एक साथ रिटायर, इधर-एकता दौड़

फिलहाल, खाते में आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा। इधर-पीआरपी आने की भनक लगते ही सेल अधिकारियों ने एक-दूसरे को मैसेज कर बधाई देना शुरू कर दिया है।

Bokaro Steel Plant: कब्जेदारों की खैर नहीं, मकान ध्वस्त, अवैध बिजली कनेक्शन पर अब एक्शन

इस बार की पीआरपी का इंतजार है

बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के पीआरपी का रास्ता अब तक साफ नहीं हो सका है। सेल की रेटिंग आने के बाद ही पीआरपी का लाभ अधिकारियों को मिल पाएगा।

मूल पेंशन, पारिवारिक पेंशन की मौजूदा दर 42% से बढ़कर 46%, पढ़िए पूरी ताजा खबर

बताया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2022-23 का पीआरपी काफी कम होगा। पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी का प्रॉफिट करीब 16 हजार करोड़ के आसपास था, जबकि इस बार हद से ज्यादा कम हो गया है।

सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर पहले ही बोल चुके हैं कि अगली बार पीआरपी की राशि बोनस से भी कम हो सकती है।

Exclusive News: भिलाई स्टील प्लांट ने रचा इतिहास, हाईस्पीड ट्रेन के लिए Head Hardened Rails की पहली खेप रवाना

कर्मचारी यूनियनें कोक ओवन से करने जा रहीं आंदोलन की शुरुआत

इधर-दूसरी ओर सेल प्रबंधन (SAIL Management) द्वारा कर्मचारियों के खाते में बिना समझौता हुए ही 23 हजार रुपए बोनस डाल दिया गया है। इसको लेकर कर्मी भड़के हुए हैं।

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की 10 यूनियनों ने तय किया है कि 1 नवंबर से कोक ओवन से आंदोलन का आगाज करेंगे। कर्मचारियों के बीच भेंट-मुलाकात और हड़ताल पर जाने के लिए फीडबैक लेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : SBI Credit Card Fraud: KYC अपडेट करने के लिए बुलाया, बिन बताए क्रेडिट कार्ड का फॉर्म भरवा रहे, मचा बवाल