- मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी को सस्पेंड करने की खबर लगते ही हड़कंप मच गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) से एक बड़ी खबर आ गई है। एक कर्मचारी को अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। यह कर्मचारी मान्यता प्राप्त यूनियन बीएमएस का सेक्रेटरी है।
खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant ने कब्जेदारों से खाली कराए 7 मकान, दरवाजे पर लिखा था थाना स्टाफ
बीएसपी (BSP) के ओर हैंडलिंग प्लांट (Ore Handling Plant)-ओएचपी (OHP) में कार्यरत अनिल कुमार जैन पर प्रबंधन ने गंभीर आरोप लगाते हुए सस्पेंड किया है। बकायदा दो अधिकारियों की मौजूदगी में निलंबन आदेश की कॉपी नोटिस बोर्ड (Notice Board) पर लगाई गई है।
खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: 23 दिन में दूसरी बार प्रभु राम के ननिहाल आ रहे राहुल गांधी
मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी को सस्पेंड (Suspend) करने की खबर लगते ही हड़कंप मच गया है। प्रबंधन पर कर्मचारी नेताओं ने भी आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। सेक्टर-7 (Sector – 7) में रहने वाले अनिल कुमार जैन पर आरोप लगाया गया है कि वह ड्यूटी से गायब रहने के साथ ही अनुशासनहीनता के दायरे में आ रहे हैं।
खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: नहीं बदलेगा बोनस फॉर्मूला, 3 साल तक इसी से होगा भुगतान
सीजीएम (ओएचपी) हेमंत कुमार पाठक (Hemant Kumar Pathak) की ओर से निलंबन आदेश जारी किया गया है। आदेश पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा है कि स्टैंडिंग ऑर्डर के तहत गंभीर कदाचार के कुछ आरोप लगाए गए हैं।
खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में हादसा, टिपलर में फंसा मालगाड़ी का इंजन, कच्चे माल पर आफत
औपचारिक आरोप पत्र अलग से जारी किया जा रहा है। चूंकि आपके खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के हैं, इसलिए मामले में आगे की कार्यवाही और अंतिम आदेश आने तक आपको तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से निलंबित किया जाता है।
आदेश में यह भी लिखा है कि निलंबन अवधि के दौरान आप स्थायी आदेश (संयंत्र) के प्रावधान के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता पाने के हकदार हैं। निलंबन की अवधि के दौरान अधोहस्ताक्षरी की लिखित अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और प्रतिदिन एक बार आईआर विभाग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: 25 किलोमीटर दूर से किसी भी स्टेशन का ले सकते हैं जनरल टिकट, यह है तरीका
इस बारे में अनिल जैन का कहना है कि मुझे कोई लेटर नहीं मिला है। मैं बीएमएस का सचिव हूं। विभाग में काम करता हूं। दोस्तों से पता चला है कि विभाग में नोटिस चस्पा कर दिया गया है। मेरे हाथ में कोई पेपर नहीं आया है। जो भी हुआ है, गलत है। मेरी चाची का ऑपरेशन हुआ है, मैं हॉस्पिटल में हूं। अब ऐसी खबर आ रही है।
दो-तीन साल में गैर हाजिर हुआ ही नहीं हूं। प्रबंधन में नए-नए लोग हैं। ओएचपी का कल्चर नहीं जाते हैं। इसलिए तानाशाही रवैया है। वहीं, बीएमएस के प्रवक्ता एके माहौर का कहना है कि इस बारे में अनिल जैन की तरफ से कुछ बताया नहीं गया है। प्रबंधन ने क्या आदेश जारी किया है। यह देखने के बाद ही स्पष्ट कर सकता हूं।
खबर भी पढ़ें: साउथ बिहार, टाटानगर-इतवारी, सीएसटी-हावड़ा और एलटीटी-शालीमार 22 को कैंसिल