Suchnaji

Big News : Bhilai में पकड़ाया गांजे का बड़ा खेप, Durg Police को ऐसे मिली सफलता

Big News : Bhilai में पकड़ाया गांजे का बड़ा खेप, Durg Police को ऐसे मिली सफलता

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई नगर इलाके (Bhilai nagar area) के रुआबांधा में अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ युवक को हिरासत में लिया गया है। आरोपी जयप्रकाश उर्फ टोपू निर्मलकर के कब्जे से 2.030 किलोग्राम (KG) मादक पदार्थ गांजा बरामत किया गया है। दुर्ग पुलिस ने इसकी कीमत करीब 20 हजार रुपए आंकी है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: MLA और नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध, हाथों में मशाल लेकर निकले युवा कांग्रेसी

अवैध नशाखोरी के काले व्यापार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए दुर्ग के पुलिस अधीक्षक (SP) IPS जितेंद्र शुक्ला द्वारा निर्देशित किया गया हैं।

इसी कड़ी में तीन सितंबर को भिलाई नगर थाने में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि शीतला तालाब के पास गार्डन गेट चेक पोष्ट रुआबांधा बस्ती भिलाई में जयप्रकाश उर्फ टोपू नामक व्यक्ति अवैध लाभ अर्जित करने के मकसद से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए रखा हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : छत्तीसगढ़ के हर जिले में कांग्रेस का प्रदर्शन, सड़कों पर उतरेंगे दिग्गज नेताओं से लेकर पार्टी के कार्यकर्ता

इसकी सूचना से सीनियर ऑफिसर्स को अवगत कराकर दुर्ग शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) सुखनंदन राठौर, भिलाई के नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) सत्य प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में भिलाई नगर पुलिस की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मुखबीर के बताए अनुसार शीतला तालाब के पास गार्ड गेट चेक पोष्ट रुआबांधा बस्ती भिलाई पहुंचकर घेराबंदी की गई।

ये खबर भी पढ़ें: ‘तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार’ मनाकर सीधे दुर्ग आएंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जानें पूरा शेड्यूल

यहां एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसने पतासाजी करने पर अपना नाम जय प्रकाश उर्फ टोपू निर्मलकर पिता अरुण कुमार निर्मलकर उम्र 21 साल साकिन बजरंग चौक रुआबांधा बस्ती भिलाई जिला दुर्ग का होना बताया। जिसके कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर रखे मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 2.030 किलो (KG) जिसमे गांजा का वजन एक किलोग्राम नौ सौ 70 ग्राम और बोरी का वजन 60 ग्राम कुल कीमती 20 हजार रुपए (20,000) रुपए बरामद किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking : भिलाई DPS का मामला फिर उछला, ‘दो डॉक्टर्स की रिपोर्ट में बच्ची के निजी अंगों में चोट के निशान, फिर भी दबा रही पुलिस’

इस पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 363/2024 धारा 20 ख एनडीपीएस. एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत कार्रवाई करके आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक नीता राजपूत, प्रधान आरक्षक यशवंत ठाकुर, प्रेम कुमार सिंह, आरक्षक संतोष सिंह, मानसिंह गायकवाड़, सुशील चौधरी, इसरार अहमद, सोनाली ठाकुर की उल्लेखनीय भूमिका रही।

ये खबर भी पढ़ें: ट्राई ने एक्सेस सेवा प्रदाताओं के लिए यूआरएल/एपीके/ओटीटी लिंक को श्वेतसूची में शामिल करने की समय-सीमा बढ़ाई

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117