-
-सैकड़ों ग्राम सोना, सोने की 08 बिस्किट बरामद।
-
आरोपियों ने परिचित को बनाया शिकार।
-
Gold के साथ गाड़ी भी ले भागे आरोपी।
-
Police को ऐसे मिली सफलता…
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अपने परिचित कारोबारी से सोना चोरी करने वालों को दुर्ग पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपियों से पुलिस ने सोने के कीमती वस्तुओं को जब्त किया। जब्त वस्तुओं की कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई।
सर्राफा कारोबाजी के साथ हुई चोरी की वारदात को दुर्ग पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों ने अपने परिचित की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने दो आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपितों के पास से सात सौ 40 ग्राम सोना, चोरी की मोपेड और घटना में इस्तेमाल बाइक सहित कुल करीब 50 लाख रुपए की जब्ती बनाई गई है। दुर्ग के एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट (ACCU) और सुपेला थाना की टीम ने आरोपियों को धर-दबोच लिया।
दुर्ग पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सागर हिम्मत वैशाली नगर निवासी अपने दुर्ग स्थित JBR रिफायनरी दुकान में सोना गलाने का कार्य करता हैं। प्रार्थी ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि बीते 25 जुलाई को अपनी मोपेड से दुकान से निकलकर सुपेला स्थित अंसारी बिरयानी आया। इस दौरान उसकी गाड़ी की डिक्की में सोना रखा था। अंसारी बिरयानी के बाहर गाड़ी रखकर भोजन करने अंदर चला गया। दस मिनट बाद भोजन ग्रहण करके वापस आया तो उसकी गाड़ी गायब थी। इसकी शिकायत सुपेला थाना में दर्ज की गई। पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 820/2022 धारा 303(2) BNS का पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया गया।
इस बड़ी चोरी के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया। दुर्ग पुलिस अधीक्षक (SP, Durg) IPS जितेंद्र शुक्ला के द्वारा मामले में पतासाजी करने निर्देश दिया गया। इसके परिपालन में दुर्ग शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP, Durg City) सुखनंदन राठौर, (Crime ASP) ऋचा मिश्रा, (Crime DSP) हेमप्रकाश नायक, (CSP, Bhilai City) सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन और ACCU TI तापेश्वर नेताम, सुपेला TI राजेश मिश्रा की लीडरशिप में संयुक्त टीम बनाई गई।
चंगुल में ऐसे फंसे आरोपी
टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। आवाजाही करने वालों पर निगरानी रखी गई। क्षेत्र के CCTV कैमरों को खंगाला गया। फूटेज का बारीकी से अवलोकन करने पर स्थल पर एक बाइक में सवार दो लोगों को चिन्हांकित किया गया। इन संदिग्धों को हिरासत में लेने गठित टीम द्वारा विशेष सूत्र लगाए गए। सूत्रों से इनपुट मिला कि दुर्ग-भिलाई के मध्य स्थित वायशेप फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे नर्सरी के पास दो लोग आपस में सोने के हिस्से की बंटवारे की बात कर रहे है। सूचना मिलते ही टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम नरेश सोनी और दूसरे ने आनंद सोनी बताया गया। पूछताछ में आरोपितों के द्वारा बीते 25 जुलाई को अपने परिचित सागर हिम्मत जरे के पास रखे सोने को चोरी करने की नियत से उसका पीछा करना, अंसारी बिरयानी के सामने गाड़ी और डिक्की में रखा सोना चोरी करना और सोने को आपस में बांट लेने की बात को स्वीकारा गया।
50 लाख की बनाई जप्ती
आरोपियों के मेमोरेंडम के बेस पर घटना में इस्तेमाल होंडा शाइन और पीड़ित की चोरी की गई मोपेड, सोने के आठ नग बिस्किट और सोने के टुकड़े को जब्त किया गया। बरामद सोने का वजन सात सौ 40 (740) ग्राम के करीब बताया गया, जिसका मूल्य 50 लाख रुपए बताया गया। अग्रिम कार्रवाई सुपेला थाना से की जा रही है।
इनकी भूमिका रही उल्लेखनीय
इस कार्रवाई में सुपेला थाना के ASI दिनेश सिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश साहू, आरक्षक राजेश हनौटे, ACCU से SI भूपेश सिंह, ASI पूर्ण बहादुर, प्रधान आरक्षक चन्द्रशेखर वंजीर, आरक्षक भावेश पटेल, शाहबाज खान, विक्रांत कुमार, राकेश चौधरी, पन्नेलाल, दुष्यंत लहरे, अमित सिंह, उपेन्द्र यादव, अजय ढीमर, चित्रसेन साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।