Big News : सुपेला, पावर हाउस, इंदिरा मार्केट, सिविक सेंटर, आकाशगंगा मार्केट जा रहे हैं तो यहां पार्क करें गाड़ी, नहीं तो बड़े बुरे फसेंगे

  • दिवाली पर Durg Police की बहुत बड़ी प्लानिंग

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। आज यानी शुक्रवार से महापर्व दीपावली की शुरुआत होने जा रही है। पांच दिनों तक चलने वाले दीपावली पर्व का आज पहला दिन धनतेरस के रूप में मनाया जाता है। इस लिहाज से लोग धनतेरस पर जमकर खरीददारी करते है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास, कर्मा माता, शहीद वीर नारायण सिंह और कबीर की लगेगी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्तियां, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से इतनी होगी ऊंचाई

आज सोने, चांदी, हीरे, मोती के आभूषणों से लेकर बर्तन, कपड़े, फटाखे के साथ ही पूजन सामग्री की खूब खरीदी की जाती है। इसलिए आज बाजारों में भयंकर भीड़ रहती है। सुबह से लोग बाजारों में जुटते रहते है। शाम में भीड़ और बढ़ जाती है। ऐसे में टू व्हीलर्स से लेकर फोर व्हीलर्स और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बाजार आने वालों को पार्किंग से लेकर आवागमन में खासी दिक्कतें होती है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL राउरकेला स्टील प्लांट की GM सुमिता भट्टाचार्य को मिला ISA विंग्स ऑफ स्टील अवॉर्ड

इसी बात को ध्यान में रखते हुए दुर्ग पुलिस ने दुर्ग और भिलाई के बड़े बाजारों के लिए पार्किंग प्लान तैयार किया है। अगर आप भी दुर्ग के इंदिरा मार्केट, शनिचरी बाजार, समृद्धि बाजार, सिविल लाइन मार्केट, भिलाई के सुपेला बाजार, पावर हाउस मार्केट, सर्कुलर मार्केट, जवाहर मार्केट, आकाशगंगा, दक्षिण गंगोत्री, उत्तर गंगोत्री, सिविक सेंटर आदि बाजार जाएंगे तो इस पार्किंग स्थल और रूट चार्ट को देखकर ही अपनी पूरी प्लानिंग करें।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में हादसा,  AGM समेत 4 झुलसे, टूटी हड्‌डी, मचा कोहराम