- अमित जोगी ने मुलाकत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) में दी।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। इस वक्त दिल्ली से बड़ी खबर निकल कर आ रही हैं। इस खबर से राजधानी दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तक राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं के गुब्बारों को छोड़ दिया है।
मंगलवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी (JCCJ) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक अमित जोगी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। हम आपको बता दें कि JCCJ के नेता अमित जोगी दिल्ली दौर पर है। यहां राजधानी प्रवास के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की।
अमित जोगी ने मुलाकत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) में दी। अपने पोस्ट में अमित जोगी ने अमित शाह के साथ बकायदा फोटो भी अपलोड की।
ये खबर भी पढ़ें : बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ के कैलेंडर का विमोचन, पढ़िए 10 लक्ष्य
इसके बाद छत्तीसगढ में राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है। दिल्ली से लेकर रायपुर, बिलासपुर तक तमाम कयास और अटकलें लगाई जा रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें : बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ के कैलेंडर का विमोचन, पढ़िए 10 लक्ष्य
गौरतलब हैं कि कुछ दिन पहले ही JCCJ के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अपनी माता डॉ.रेणु जोगी के साथ छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त मुख्यमंत्री (CM) विष्णु देव साय के साथ भी भेंट की थी। इस मौके पर दोनों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Former Chief Minister Ajit Jogi) की आत्मकथा सपनों का सौदागर भेंट भी की थी।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: SAIL एथलेटिक्स डे बोर्डिंग स्कीम फिर शुरू, खिलखिलाए खिलाड़ी
आपको बता दें कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में JCCJ ने भी ताल ठोंका था,लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पार्टी के किसी भी उम्मीदवार से जीत हासिल नहीं किया।