BIG NEWS: Kolkata रेप-मर्डर केस में नया Update, रोंगटे खड़े कर देगी ये Report

  • आरोपी यौन विकृत और पशु प्रवृत्ति वाला इंसान है। नाखून, ब्लड और अन्य सैंपल से मिले कई सबूत।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। कोलकाता रेप और फिर मर्डर केस (Kolkata rape and murder case) में नया मोड आ गया है। इसमें जांच एजेंसियों (Investigation Agencies) द्वारा कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए मामले की छानबीन की जा रही है। इस मामले में नया अपडेट आया है। इस नए रिपोर्ट के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: टाइम ऑफिस न करें बंद, CITU ने C&IT, M&U एवं ED वर्क्स को दिया पत्र, सवाल भी OLAMS था तो नया साफ्टवेयर क्यों खरीदा

Vansh Bahadur

आरोपी की साइको एनालिटिकल रिपोर्ट सामने आई

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप और फिर मर्डर के मामले में पकड़ाए अक्यूज्ड संजय रॉय का साइको टेस्ट कराया गया। आरोपी संजय रॉय की साइको टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद सभी भौचक रह गए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: नंदिनी खदान से अच्छी खबर, करोड़ों की सौगात

रिपोर्ट के खुलासे के बाद सभी सकते में

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आरोपी की मानसिक परिस्थिति की पड़ताल करने के लिए साइकोलॉजिकल प्रोफाइल टेस्ट कराया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के मंच पर सजी संगीत की शाम, पूर्व सीईओ पंकज गौतम भी करते रहे वाह-वाह

जानिए इस रिपोर्ट में क्या-क्या महत्वपूर्ण खुलासें हुए हैं…

साइको टेस्ट : रिपोर्ट में पर्दाफाश हुआ है कि आरोपी संजय रॉय एक यौन विकृत और पशु प्रवृत्ति वाला इंसान हैं।

क्राइम लोकेशन : टेक्निकली और साइंटिफिकली प्रूफ आरोपी संजय रॉय की उपस्थिति की गवाही दे रही है। DNA टेस्ट की रिपोर्ट आना अभी बचा हैं।

पुलिस की रिपोर्ट : पीड़िता के नेल्स में मिला ब्लड और आरोपी संजय रॉय की चोटों में मेलजोन पाया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SECL: भू-स्वामियों की रोजगार स्वीकृति में तेज़ी, वर्ष 24-25 में अब तक 337 लोगों को मिली नौकरी

CBI रिपोर्ट : सुप्रीम कोर्ट द्वारा 22 अगस्त तक CBI को मामले की जांच करके इन्वेस्टिगेशन स्टेटस (Investigation Status) की रिपोर्ट को सौंपने का निर्देश हैं।

सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चन्द्रचूड (Chief Justice of India (CJI) DY Chandrachud), जस्टिस मनोज मिश्रा (Justice Manoj Mishra) और जस्टिस जे.बी.पारदीवाला की बेंच ने इस मामले में 20 अगस्त को सुनवाई की थी।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पढ़ने वाले बच्चों पर अब सरकार की सीधी नजर, Bhilai IIT बना सहारा