SAIL BSL कोलियरी डिवीजन के तसरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट पर बड़ी खबर, MOU साइन

  • सेल के कोलियरी डिवीजन के तसरा ओपन कास्ट परियोजनाओं के लिए एमडीओ समझौता।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल (SAIL) /बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) ने कोलियरी डिवीजन के तसरा ओपन कास्ट परियोजनाओं (Open Cast Project) के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। एमओयू (MoU) साइन किया है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई टाउनशिप में पानी को लेकर सियासी घमासान, विधायक-मेयर ने सांसद को बताया ठग, बीएसपी पर साधा निशाना

पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Power Mech Projects Limited), हैदराबाद और पीसी पटेल इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड (PC Patel Infra Private Limited) वड़ोदरा की संयुक्त उद्यम कंपनी के साथ अपने कोलियरी डिवीजन (Colliery Division) के तसरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट (Open Cast Project) के विकास और संचालन के लिए माइंस  डेवलपर कम ऑपरेटर (एमडीओ) समझौते पर 28 वर्षों की अवधि के लिए  04 एम.टी.पी.ए. की दर से कोयला उत्पादन हेतु हस्ताक्षर किए।

ये खबर भी पढ़ें : साफ पानी पिलाने का झांसा दे रहे विधायक, BSP के 336 करोड़ के प्रोजेक्ट को बता रहे अपना, पानी जाएगा प्लांट में, घरों में नहीं

एमडीओ (MDO) के समझौते  के  तहत  अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ एक कोल वॉशरी (Coal Washery) का निर्माण किया जाएगा, जिससे की  स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) को स्वच्छ कोयले की आपूर्ति होगी।

ये खबर भी पढ़ें : BSP OA Election Result: राजहरा से नितेश व अमित, नंदिनी से ओमेन टेटे, कोटेश्वर माइंस से आनंद मुकुल बने ZR

यह परियोजना स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है और एम.डी.ओ. की नियुक्ति “आत्मनिर्भर भारत” की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. स्टील उत्पादन के लिए घरेलू कोकिंग कोयले के आपूर्ति में इसका प्रमुख योगदान होगा।

ये खबर भी पढ़ें : NMDC NEWS: BSE, NSE और CSE पर इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग के बाद अब नगरनार स्टील प्लांट के प्रोडक्शन पर बड़ा अपडेट, शेयर धारक खुश

अनुबंध हस्ताक्षर समारोह में अतनु भौमिक-निदेशक-प्रभारी, राउरकेला  स्टील प्लांट-अतिरिक्त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के  साथ बीएसएल कोलियरीज डिवीजन, प्रोजेक्ट डिवीजन और सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एस.ई.टी.) रांची के वरिष्ठ अधिकारियों और मेसर्स पावर मेक  प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, हैदराबाद तथा  मेसर्स पी सी पटेल इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड वड़ोदरा के प्रतिनिधियों  ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें : मवेशियों की टैगिंग शुरू, सड़क पर दिखे जानवर तो पशु पालक खाएंगे जेल की हवा

समारोह के दौरान अतनु भौमिक  ने समझौते को अंतिम रूप देने में सेल टीम के प्रयासों की सराहना की और रेखांकित किया कि इस परियोजना का कार्यान्वयन सेल के आगामी विस्तार तथा तसरा के निकटवर्ती क्षेत्रों के सामाजिक विकास के लिए एक गेम चेंजर साबित होगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: नगर निगम के टैंकरों में पानी भरने से BSP फायर ब्रिगेड ने किया मना, अधिकारियों में विवाद, सेक्टर-4 के नागरिक तिलमिलाए