Suchnaji

Big News : सेंट्रल स्टील मिनिस्टर के साथ SAIL चेयरमैन पहुंचे भिलाई, प्लांट विजिट के बाद अफसरों से होगी चर्चा

Big News : सेंट्रल स्टील मिनिस्टर के साथ SAIL चेयरमैन पहुंचे भिलाई, प्लांट विजिट के बाद अफसरों से होगी चर्चा

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। केन्द्रीय इस्पात मंत्री एचडी.कुमारस्वामी (Union Steel Minister HD Kumaraswamy) के सिविक सेंटर स्थित भिलाई निवास पहुंचने पर भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता और प्लांट के कार्यपालक निदेशकों ने उनका परंपरागत रूप से पुष्पहार करके स्वागत किया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को दुर्ग से विशाखापट्टनम तक मिली नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

स्कूल की छात्राओं ने पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर और छत्तीसगढ़ी नृत्य के साथ उनका स्वागत किया गया।

केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच.डी.कुमारस्वामी (Union Heavy Industries and Steel Minister HD Kumaraswamy) के आगमन के बाद SAIL के अध्यक्ष अमरेन्दु प्रकाश (SAIL Chairman Amarendu Prakash) भी भिलाई पहुंच चुके है। सेल के अध्यक्ष का भिलाई निवास पहुंचने पर प्लांट के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता और कार्यपालक निदेशकों ने स्वागत किया।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : कर्मचारियों के मुद्दे पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने की केन्द्रीय इस्पात मंत्री से मुलाकात, मिला पॉजिटिव जवाब, जानें

सेन्ट्रल स्टील मिनिस्टर एच.डी.कुमारस्वामी (Union Heavy Industries and Steel Minister HD Kumaraswamy) के भिलाई निवास पहुंचने पर दुर्ग संभाग के कमिश्नर सत्यनारायण राठौर, दुर्ग की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, दुर्ग पुलिस के IG रामगोपाल गर्ग, दुर्ग के पुलिस अधीक्षक (SP) जितेंद्र शुक्ला सहित राज्य शासन के अन्य अफसरों ने उनसे सौजन्य मुलाकात की।

ये खबर भी पढ़ें: तालपुरी बी ब्लॉक में पर्यावरण एवं स्वच्छता में योगदन देने वाले हुऎ सम्मानित

इस मौके पर दुर्ग लोकसभा के सांसद (MP) विजय बघेल रात्रिभोज में सम्मिलित हुए। इसके पहले उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से सौजन्य मुलाकात कर चर्चा की। इसी कड़ी में दुर्ग शहर के विधायक (MLA) गजेंद्र यादव ने भी केन्द्रीय इस्पात मंत्री से भेंट की।

एन्सलरी एसोसिएशन, कॉट्रेक्टर एसोसिएशन, कर्नाटक रहवासियों का एक समूह, SAIL, भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के रिटायर्ड अफसरों के एक तीन सदस्यीय दल ने मुलाकात की। इस दल में बी.एन अग्रवाल, अनंत तिवारी और देवदास के समूह ने भी भेंट की।

ये खबर भी पढ़ें: MLA देवेन्द्र यादव और अन्य गिरफ्तारी के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

स्वागत के दौरान संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस.मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधक) ए.के.चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बी.के.गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) एम.रविंद्रनाथ, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (रावघाट) अरूण कुमार सहित अन्य शीर्ष अफसर मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो न्यूज : मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम को इंटरनेशनल लेवल पर करें तैयार, पीटर थंगराज की प्रतिमा लगाने BAKS की मांग

केंद्रीय मंत्री एच.डी.कुमारस्वामी और SAIL अध्यक्ष अमरेन्दु प्रकाश के साथ 17 सितंबर को भिलाई स्टील प्लांट के कुछ मुख्य उत्पादन इकाइयों में उत्पादन प्रक्रियाओं को देखेंगे। इसके अलावा इन इकाइयों में आयोजित विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगें। प्लांट विजिट के बाद इस्पात भवन में अफसरों के साथ बैठक लेंगे। मध्यान्ह दिल्ली रवाना होने के लिए भिलाई निवास से रायपुर एयरपोर्ट निकल जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील सेक्टर के सार्वजनिक उपक्रमों को रणनीतिक क्षेत्र में रखने एवं विलय के लिए NCOA का प्रपोजल

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117